कार में टक्कर मारने के बाद मिनी ट्रक ने युवक को रौंदा
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के चिलबिला में एक मिनी ट्रक ने एक युवक मो. सलीम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर सलीम को रौंदा। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने...
प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के चिलबिला में शनिवार रात कोहंडौर की ओर से आ रहा मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया। एक कार में टक्कर मारने के बाद दूध बेचने जा रहे युवक को रौंद दिया। आगे मिट्टी का ढेर होने की दशा में बैक करते समय चालक ने उसे दोबारा कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। मिनी ट्रक चालक ने भागते समय कई लोगों को टक्कर मार दी। उसे कुछ ही दूर पर बाजार के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के गोंड़े निवासी मो. यूनुस का 35 वर्षीय बेटा मो. सलीम चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह इस बीच गांव में आसपास से दूध खरीदकर शहर में बेच रहा था। शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे चिलबिला में किसुनगंज मोड़ से पहले सड़क किनारे खड़ा था। तभी कोहंडौर की ओर से आ रहे मिनी ट्रक ने किनारे खड़ी कार को टक्कर मारते हुए मो. सलीम को रौंद दिया। चिलबिला में नाला खोदाई से आगे मिट्टी का ढेर लगा होने से बैक करते समय उसे दोबारा कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि भागने के दौरान बाजार लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर परिजन भी पहुंचे और शव देखते ही कोहराम मच गया। मो. सलीम के चार बेटे हैं। देर शाम गांव के कब्रिस्तान में उसका शव सुपुर्देखाक कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।