मां चंडिका मंदिर में हवन किया
गोपेश्वर में नवरात्र के अवसर पर रविवार को चंडिका चांडी देवी मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हजारों भक्तों ने माता चंडिका का पूजन किया। नवरात्र के समापन पर कन्याओं का पूजन किया गया और...

गोपेश्वर। नवरात्र में रविवार को शक्ति और समृद्धि कि अधिष्ठात्री मां चंडिका चांडी देवी मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। हजारों मंत्रों के साथ आहुतियां की गईं। माता चंडिका के मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही शास्त्रीय विधि से नवरात्र अनुष्ठान किया जा रहा था। रविवार को नवरात्र के समापन अवसर पर देवी पूजन मां चंडिका, जाख देवता और मां काली के पश्वाओं में देवी, देवताओं के स्वरूप अवतरित हुए। उन्होंने ने सभी के कल्याण के आशीर्वाद दिया। शक्ति और समृद्धि की देवी चंडिका चांडी देवी मंदिर में आयोजित नवरात्र अनुष्ठान के सम्पन्न दिवस पर हजारों की संख्या में देवी के भक्त पहुंचे। सबने श्रद्धा और आस्था से माता का पूजन किया। नवरात्र के सम्पन दिवस पर रविवार को कन्याओं का पूजन किया गया । पूजन में आईं महिलाओं को प्रसाद बांटा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।