राजा भैया की पत्नी से क्यों बिगड़ी बात, छूटने जा रहा 28 साल का साथ; दोनों के चार बच्चे
चार बच्चे, 28 साल का साथ और अब तलाक। यह कहानी है राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी की। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया का रसूख और सियासी कद दोनों कद्दावर है। लेकिन तलाक की बात ने आंच ला दी।

चार बच्चे, 28 साल का साथ और अब तलाक। यह कहानी है राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी की। प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया का रसूख और सियासी कद दोनों कद्दावर है। लेकिन परिवार के अंदर उठे तूफान ने राजघराने के दर्द को सरेआम कर दिया है। मामला दिल्ली के साकेत फैमिली कोर्ट में हैं, लेकिन अंदाजा हर कोई लगा रहा है आखिर नौबत यहां तक पहुंची कैसी।
1995 में शादी
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया बेती और भदरी राजमहल के राजकुमार। वहीं, बस्ती राजघराने की राजकुमारी भानवी सिंह। साल 1995 में दोनों ने जीवनसाथी के रूप में अपने सफर की शुरुआत की थी। उस वक्त राजा भैया की उम्र थी करीब 25 साल और भानवी 20 साल की थीं। रिश्तों का सफर शुरू हुआ और वक्त के पड़ाव ने उन्हें चार खूबसूरत तोहफे भी दिए। दो बड़ी बेटियों और दो जुड़वां लड़कों से उनकी जिंदगी में चार चांद लग गए थे। 1996 में पहली और 1997 में दूसरी बेटी के बाद भानवी ने 2003 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया।
दो साल पहले तलाक की अर्जी
समय के साथ दोनों के रिश्तों में दरार आने लगी। बताते हैं कि राजा भैया से नाराजगी के बाद भानवी सिंह अपने दिल्ली स्थित आवास पर रहने लगीं। हालांकि दोनों के बीच नाराजगी की वजह क्या रही, इस बारे में सिर्फ कयासबाजियां की लगती रही हैं। दो साल पहले राजा भैया ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इसमें उन्होंने उनके ऊपर परिजनों को अपमानित करने की बात कही थी। इतना ही नहीं, उन्होंने बच्चों की परवरिश में भी लापरवाही की बात कही है। दोनों के तलाक की कॉपी भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
ऐसे सार्वजनिक हुई बात
बताया जाता है कि राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों में काफी अरसे से कड़वाहट थी। यह बात उजागर तब हुई जब भानवी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह राजा भैया के बेहद करीबी हैं। उनके खिलाफ यह केस धोखाधड़ी, जालसाजी सहित कई संगीन धाराओं में दर्ज कराया गया था।
राजा भैया का रसूख
राजा भैया उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित कुंडा से लगातार सातवीं बार निर्दलीय विधायक हैं। वह 1993 से लगातार विधायक हैं। वह यूपी सरकार में जेल और खाद्य मंत्री भी रह चुके हैं। अभी की बात करें तो राजा भैया जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।