navjot singh siddhu wife navjot kaur defeats cancer before son marriage - India Hindi News नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैंसर को हराया, बेटे की शादी से पहले मिली गुड न्यूज; साये की तरह साथ रहे पति, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़navjot singh siddhu wife navjot kaur defeats cancer before son marriage - India Hindi News

नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैंसर को हराया, बेटे की शादी से पहले मिली गुड न्यूज; साये की तरह साथ रहे पति

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कैंसर से उबर गई हैं। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था। उन्होंने लिखा कि यह मेरा भाग्य है कि मैं कैंसर से मुक्त हो गई हूं और अब मैं अंगदान कर सकती हूं।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Fri, 3 Nov 2023 02:03 PM
share Share
Follow Us on
नवजोत सिद्धू की पत्नी ने कैंसर को हराया, बेटे की शादी से पहले मिली गुड न्यूज; साये की तरह साथ रहे पति

पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कैंसर को हरा दिया है। लंबे समय से कैंसर से जूझ रहीं डॉ.नवजोत कौर ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कैंसर फ्री होने की जानकारी साझा की है। पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स नवजोत कौर को उनके जज्बे के लिए बधाई दे रहे हैं। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को ब्रेस्ट कैंसर था। उन्होंने लिखा कि यह मेरा भाग्य है कि मैं कैंसर से मुक्त हो गई हूं। नवजोत कौर ने पोस्ट में लिखा,'मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पीईटी स्कैन के अनुसार मुझे कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया है। इससे मेरे पूरे शरीर का अंग दान संभव हो गया है। मैं सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मैं भी अपने बाल दान कर सकी।'

नवजोत कौर को कैंसर होने की पुष्टि उस दौरान हुई थी, जब उनके पति जेल में बंद थे। गैर-इरादतन हत्या के मामले में जेल में बंद रहे नवजोत सिंह सिद्धू जब बाहर निकले तो परिवार ने बेटे की शादी भी तय कर दी। नवजोत कौर के पति नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से ग्रसित होने पर पूरी तरह से साथ दिया। काफी दिन तक वो राजनीति से दूर रहे और साये की तरह उनके साथ रहे। नवजोत कौर की हर कीमोथेरपी उन्होंने हाथ थाम कर पूरी करवाई। सिद्धू अपने हाथों से पत्नी को खाना खिलाते हुए भी दिखाई दिए। यही नहीं हरिद्वार से लेकर काशी तक नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी को कई धार्मिक यात्राओं पर भी लेकर गए।

घर में बजने वाली है शहनाई, दोगुनी हुई खुशियां

नवजोत सिंह सिद्धू के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। सिद्धू के बेटे करण सिद्धू की शादी की तारीख तय हो गई है। करण की शादी 7 दिसंबर को इनायत रंधावा से होगी। इनायत रंधावा पटियाला की रहने वाली हैं। उनके पिता मनिंदर रंधावा फौज में सेवाएं निभा चुके हैं। वह पंजाब रक्षा सेवा भलाई विभाग में भी डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर तैनात रहे हैं। वहीं करण सिद्धू वकील हैं। अब नवजोत कौर के कैंसर को मात देने के बाद परिवार में खुशियाँ और भी बढ़ गई हैं।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।