Kerala blasts intention new rail line India Bangladesh Tata big victory Singur dispute - India Hindi News केरल धमाके के पीछे क्या था इरादा, इजरायल की मदद में सेना भेजने पर US का U-टर्न क्यों; टॉप-5 न्यूज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Kerala blasts intention new rail line India Bangladesh Tata big victory Singur dispute - India Hindi News

केरल धमाके के पीछे क्या था इरादा, इजरायल की मदद में सेना भेजने पर US का U-टर्न क्यों; टॉप-5 न्यूज

सीएम पिनराई विजयन ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल फलस्तीन का समर्थन करने के लिए लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है और जोर दिया कि इसकी अनुमति केरल में नहीं दी जाएगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Oct 2023 07:51 PM
share Share
Follow Us on
केरल धमाके के पीछे क्या था इरादा, इजरायल की मदद में सेना भेजने पर US का U-टर्न क्यों; टॉप-5 न्यूज

केरल में आयोजित कार्यक्रम में हमास नेता के भाषण की पुलिस जांच करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर कुछ भी गलत हुआ है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पश्चिम बंगाल के सिंगूर जमीन विवाद में टाटा को बड़ी जीत मिली है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स इस विवाद में 766 करोड़ वसूलने की हकदार है। मालूम हो कि सिंगूर में टाटा मोटर्स के नैनो प्लांट को ममता बनर्जी से पहले की वामपंथी सरकार ने अनुमति दी थी। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...

केरल धमाके के पीछे क्या था इरादा
केरल में यहोवा विटनेस की प्रार्थना सभा पर हमले से पहले पूर्व हमास नेता के भाषण की भी जांच होगी। यह बात खुद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कही है। उन्होंने सोमवार को कहा कि पुलिस हमास नेता द्वारा दिए गए वर्चुअल भाषण की जांच करेगी। इसके अलावा केरल के सीएम ने सभी घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर करने की बात भी कही। पढ़ें पूरी खबर...

भारत-बांग्लादेश के बीच नई रेल लाइन कितनी खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना बुधवार को सीमा पार रेलवे परियोजना की संयुक्त रूप से शुरुआत करेंगे। दोनों पड़ोसी देशों के प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे ऑनलाइन कार्यक्रम में अगरतला-अखौरा क्रॉस बॉर्डर रेल संपर्क परियोजना की शुरुआत करने वाले हैं। यह 15 किलोमीटर लंबा रेल संपर्क होगा, जिसका 5 किलोमीटर का हिस्सा भारत और 10 किलोमीटर बांग्लादेश में होगा। पढ़ें पूरी खबर...

सिंगूर विवाद में टाटा की बड़ी जीत
पश्चिम बंगाल के सिंगूर जमीन विवाद में टाटा को बड़ी जीत मिली है। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स इस विवाद में 766 करोड़ वसूलने की हकदार है। बता दें कि सिंगूर में टाटा मोटर्स के नैनो प्लांट को ममता बनर्जी से पहले की वामपंथी सरकार ने अनुमति दी थी। इसके तहत बंगाल की जमीन पर लखटकिया कार 'नैनो' के उत्पादन के लिए कारखाना स्थापित किया जाना था। पढ़ें पूरी खबर...

IDF की मदद में सेना भेजने पर US का U-टर्न क्यों
पिछले चार हफ्ते से इजरायल-हमास युद्ध चल रहा है। गाजा पट्टी में इजरायली सेना ने करीब दो मील अंदर तक घुसपैठ बढ़ा ली है। इजरायली सैनिक जमीन और आकाश दोनों तरफ से गाजा पट्टी पर हमले कर रही है। इससे गाजा पट्टी में अब तक 8000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें अधिकांश बच्चे और आम नागरिक हैं। पढ़ें पूरी खबर...

आजम का एनकाउंटर हुआ तो.., क्या बोले रामगोपाल यादव
आजम खान को मिली सात साल की सजा को लेकर अब सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। रामगोपाल यादव ने कहा कि आजम खान के साथ जो हो रहा है अभी तक किसी राजनेता के साथ नहीं हुआ होगा। आजम को सजा के बाद पहले रामपुर जेल फिर अगले ही दिन सीतापुर जेल भेज दिया गया था। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।