jammu-kashmir terrorism crpf 1800 personnel rajouri attack - India Hindi News J&K में आतंक के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी! CRPF के 1800 जवान रवाना, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़jammu-kashmir terrorism crpf 1800 personnel rajouri attack - India Hindi News

J&K में आतंक के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी! CRPF के 1800 जवान रवाना

हाल ही में हुई एक के बाद एक आतंकी घटनाओं से इलाके में तनाव बना हुआ है। जिले में बड़े स्तर पर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही प्रशासन पर लोगों की सुरक्षा में असफल होने के आरोप लगा रहे हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, राजौरीThu, 5 Jan 2023 09:08 AM
share Share
Follow Us on
J&K में आतंक के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी! CRPF के 1800 जवान रवाना

लगातार हो रही आतंकवादी घटनाओं से दहले जम्मू और कश्मीर को लेकर केंद्र भी सतर्क हो गया है। खबर है कि सरकार ने राजौरी जिले में बड़ी संख्या में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी CRPF की कंपनियों को रवाना किया है। रविवार और सोमवार के बीच ही राजौरी में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक मीडिया रिपोर्ट् में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र सरकार ने राजौरी में CRPF की 18 कंपनियों (करीब 1800 जवानों) को भेजा है। इसके अलावा सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान बीते तीन दिनों से हिंदू परिवारों पर हुए हमला करने वालों की तलाश में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चला रहे हैं। रविवार को हुई घटना के बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने साझा अभियान शुरू किया था।

हाल ही में हुई एक के बाद एक आतंकी घटनाओं से इलाके में तनाव बना हुआ है जिले में बड़े स्तर पर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर चुके हैं। साथ ही प्रशासन पर लोगों की सुरक्षा में असफल होने के आरोप लगा रहे हैं। अपर डांगरी गांव में हुए हमलों में कुल 6 लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान जान गंवाने वालों में 2 बच्चे भी शामिल थे।

रविवार को दो बंदूकधारियों ने तीन घरों में गोलीबारी कर दी थी। तब चार लोगों को मौत हुई थी। अगले ही दिन सोमवार को गांव में IED धमाके को अंजाम दिया गया, जिसमें दो मासूम जान गंवा बैठे। खास बात है कि धमाका रविवार को हुई गोलीबारी के पीड़ित के घर के पास ही हुआ था। बीते दो सप्ताह में यह जिले में आम नागरिकों की हत्या की तीसरी घटना है। 16 दिसंबर को दो लोग मारे गए थे।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्र ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन को आतंकियों को जल्दी पकड़ने के लिए नोटिस पर रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।