India Top 10 News: बूस्टर डोज के दाम घटे, हाफिज सईद का बेटा आतंकी घोषित, हिमाचल में AAP को बड़ा झटका, सोनम कपूर के घर करोड़ों की चोरी
9 अप्रैल 2022 को देश की बड़ी खबरें। बूस्टर डोज की कीमत में भारी कटौती, हाफिज सईद के बेटा आतंकी घोषित, हिमाचल प्रदेश में AAP के तीन बड़े नेता BJP में शामिल, सोनम कपूर के घर में करोड़ों की चोरी।

कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के दाम घटा दिए गए। हाफिज सईद के बेटे को केंद्र सरकार ने आतंकी घोषित किया। हिमाचल में AAP के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन नेता BJP में शामिल हुए। सोनम कपूर के घर में करोड़ों की चोरी का मामला सामने आया। पढ़ें देश की 10 बड़ी खबरें।
कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बूस्टर डोज के दाम घटे
देश में रविवार से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इससे पहले कोवैक्सीन और कोविशील्ड की बूस्टर डोज के दाम घटा दिए गए हैं। अब निजी अस्पतालों को ये दोनों टीके 225 रुपये की दर पर मिलेंगे। पहले कोविशील्ड की बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपये और कोवैक्सीन की 1200 रुपये थी। देशभर के निजी टीकाकरण केंद्रों पर सभी वयस्क 10 अप्रैल से बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा भी आतंकी घोषित
2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद को केंद्र सरकार ने आतंकी घोषित कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर तल्हा को आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया है। तल्हा आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीनियर लीडर और उसकी मौलवी विंग का प्रमुख है। हाल ही में पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के मामले में 31 साल की सजा सुनाई।
मुंबई के बाद गुजरात में मिला XE वैरिएंट का केस
देश में कोरोना के नए XE वैरिएंट का दूसरा केस मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक गुजरात के एक शख्स में इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। उसकी रिपोर्ट 13 मार्च को पॉजिटिव आई थी। फिलहाव वह स्वस्थ है। इससे पहले मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से आई एक महिला में XE वैरिएंट की पुष्टि हुई थी। WHO के मुताबिक कोरोना का XE वैरिएंट ओमिक्रोन से ज्यादा संक्रामक हो सकता है।
सत्ता में कोई दिलचस्पी नहीं, मायावती को CM पद ऑफर किया था : राहुल गांधी
मायावती को यूपी सीएम कैंडिडेट का पद ऑफर किया था, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला : राहुल गांधी
दिल्ली में शनिवार को एक किताब के विमोचन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने कहा कि वे सत्ता के केंद्र में पैदा हुए, लेकिन इसमें उनकी दिलचस्पी नहीं है। इसके बजाय वे देश को समझने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने मायावती को सीएम पद का ऑफर देते हुए गठबंधन करने के लिए कहा था। मगर मायावती ने कोई जवाब नहीं दिया।
रामनवमी पर बेंगलुरु में मीट बिक्री पर रोक
देश में मीट बैन पर जारी विवाद के बीच बेंगलुरु महानगर पालिका ने एक आदेश जारी किया है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रामनवमी के मौके पर मीट की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दिन कसाईखाने बंद रहेंगे। इससे पहले दिल्ली की एक नगर निगम ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था। इसके बाद देशभर में मीट बैन को लेकर बहस शुरू हो गई।
हिमाचल प्रदेश में AAP को झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन बड़े नेता BJP में शामिल
हिमाचल प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। AAP की हिमाचल इकाई के अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महासचिव सतीश ठाकुर और ऊना जिला अध्यक्ष इकबाल सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। पिछले दिनों AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंडी में रोड शो किया था। केसरी ने कहा कि इस रोड शो में केजरीवाल ने स्थानीय नेताओं की अनदेखी की और अपमान सहना पड़ा, इसलिए वे स्वाभिमान के चलते पार्टी छोड़ रहे हैं। वहीं, AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ गंदी हरकत करने के आरोप में पार्टी इन्हें निकालने वाली थी।
गोवा में एमजीपी का एक और बीजेपी के दो और विधायक बने मंत्री
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को तीन और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) विधायक सुदीन धवलीकर और बीजेपी के नीलकांत हलार्नकर एवं सुभाष फलदेसाई शामिल हैं। गोवा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 में से 20 सीटें जीतकर एमजीपी और अन्य विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई थी। बीजेपी नेता प्रमोद सावंत ने 28 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर में 2.41 करोड़ की चोरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के दिल्ली स्थित बंगले से करोड़ों की चोरी की खबर आई है। चोर घर में रखे कैश और गहने चुराकर ले गए, जिनका मूल्य करीब 2.41 करोड़ रुपये है। चोरी का ये मामला फरवरी का है, मगर मीडिया में अब सामने आया है। दिल्ली वाले घर में सोनम की दादी रहती हैं, उन्होंने 23 फरवरी को तुगलक रोड थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है, लेकिन चोरों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस को घर में रहने वाले नौकरों पर भी चोरी का शक है।
अप्रैल में गर्मी ने दिखाए तेवर, उत्तर भारत में लू का कहर
अप्रैल महीने की शुरुआत में उत्तर भारत में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली में पहली बार पारा 42 डिग्री सेल्सियस से पार चला गया है। वहीं, राजस्थान के कुछ इलाकों में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत कई राज्यों में अगले 5 दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
पूर्व चैंपियन चेन्नई के प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा, लगातार चौथी हार
आईपीएल 2021 की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के इस सीजन में प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। CSK को आईपीएल 2022 में लगातार चौथी हार मिली है। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से मात दी। रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम इस बार एक भी मैच नहीं जीत पाई है। अगर आगामी मुकाबलों में भी चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन रहा तो टीम प्लेऑफ मुकाबलों में जगह नहीं बना पाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।