Engineering student arrested bomb threatening Bengaluru Kempegowda International Airport - India Hindi News 'घर से दूर है बेंगलुरु एयरपोर्ट, बम से उड़ाया तो पास में बनेगा', ट्वीट करने वाला इंजीनियरिंग छात्र अरेस्ट, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Engineering student arrested bomb threatening Bengaluru Kempegowda International Airport - India Hindi News

'घर से दूर है बेंगलुरु एयरपोर्ट, बम से उड़ाया तो पास में बनेगा', ट्वीट करने वाला इंजीनियरिंग छात्र अरेस्ट

शिकायत मिलने पर पूर्वोत्तर डिवीजन पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद वैभव को पकड़ने के लिए साइबर अपराध पुलिस के साथ जांच शुरू की गई। आखिरकार, गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Niteesh Kumar हिन्दुस्तान टाइम्स, बेंगलुरुFri, 23 Dec 2022 05:20 PM
share Share
Follow Us on
'घर से दूर है बेंगलुरु एयरपोर्ट, बम से उड़ाया तो पास में बनेगा', ट्वीट करने वाला इंजीनियरिंग छात्र अरेस्ट

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में इंजीनियरिंग छात्र को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान 20 वर्षीय वैभव गणेश के रूप में हुई है, जो थर्ड ईयर इंजीनियरिंग स्टूडेंट है। वह दक्षिणी बेंगलुरु के कुडलू गेट का रहने वाला है। बेंगलुरू पुलिस की पूर्वोत्तर अपराध शाखा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

आरोपी ने अपने ट्विटर अकाउंट ‘futureftsufjan’ से 10 दिसंबर को ट्वीट करके बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 'बमबारी' करने की धमकी दी थी। वैभव गणेश ने ट्वीट करके कहा, 'मैं बीएलआर (बेंगलुरु) एयरपोर्ट पर बमबारी करूंगा ताकि इसे शहर के करीब दोबारा बनाया जाए।' हालांकि, कुछ समय बाद उसने यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक इस पर लोगों की नजर पड़ चुकी थी। 

आरोपी के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस दर्ज
हवाई अड्डे के टर्मिनल मैनेजर की शिकायत पर केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन ने 12 दिसंबर को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 505 (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान) और 507 (गुमनाम संचार के जरिए आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज किया है।

आरोपी बोला- एयरपोर्ट जाने में होती है परेशानी
शिकायत मिलने पर पूर्वोत्तर डिवीजन पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद वैभव को पकड़ने के लिए साइबर अपराध पुलिस के साथ जांच शुरू की गई। आखिरकार, गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के उस मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है जिससे यह ट्वीट किया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपने घर से एयरपोर्ट तक जाने में कठिनाई होती थी, क्योंकि यह बहुत दूर है। वैभव गणेश ने बताया कि उसने यह ट्वीट निराश होकर किया। 

DCP ने कहा- बम की धमकी कोई मजाक नहीं
इस बीच, बेंगलुरु के पूर्वोत्तर सीईएन डिवीजन के पुलिस उपायुक्त (DCP) अनूप ए शेट्टी ने लोगों के लिए अपील जारी की। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी देने से परहेज करना जरूरी है। डीसीपी ने कहा, 'बम की झूठी धमकी देने के आरोप में एक छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि बम की धमकी कोई मजाक नहीं है। कृपया ऐसी धमकियां देने से बचें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।