Hindi Newsदेश न्यूज़Congress government of Karnataka bans hijab in recruitment examinations Mangalsutra allowed - India Hindi News
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का बड़ा कदम, भर्ती परीक्षाओं में हिजाब पर बैन; मंगलसूत्र को अनुमति
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने हिजाब को लेकर बड़ा कदम उठाया है। कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने राज्य में भर्ती परीक्षा के दौरान हर तरह के हेड स्कार्फ पहनने पर रोक लगा दी है।
Ankit Ojha लाइव हिंदुस्तान, बेंगलुरुTue, 14 Nov 2023 12:27 PM

कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने बड़ा कदम उठाते हुए भर्ती परीक्षाओं में सभी प्रकार के हेड कवर को बैन कर दिया है। कर्नाटक में लंबे समय से चल रहे हिजाब विवाद के बीच यह सरकार का बड़ा फैसला है। अथॉरिटी ने परीक्षा के दौरान नकल को रोकने के लिए ब्लूटूथ इयरफोन, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि इस आदेश में मंगलसूत्र और बिछुओं पर बैन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा हॉल में मंगलसूत्र और बिछुए पहनकर जाने की इजाजत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।