Confusion in India over Nitish Kumar role Congress claims meeting was held JDU denial - India Hindi News नीतीश कुमार के रोल पर INDIA में असमंजस, कांग्रेस का दावा- बैठक हुई; JDU का इनकार, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Confusion in India over Nitish Kumar role Congress claims meeting was held JDU denial - India Hindi News

नीतीश कुमार के रोल पर INDIA में असमंजस, कांग्रेस का दावा- बैठक हुई; JDU का इनकार

Nitish Kumar: सुबह भी खबर सामने आई कि खरगे की नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग के साथ-साथ नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने को लेकर चर्चा हुई।

Himanshu लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 3 Jan 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार के रोल पर INDIA में असमंजस, कांग्रेस का दावा- बैठक हुई; JDU का इनकार

नीतीश कुमार की इंडिया गठबंधन में क्या भूमिका होगी? इस सवाल का जवाब आज भी नहीं मिल रहा है। कांग्रेस ने दावा किया है कि आज इसी का जवाब ढूंढने और सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए बैठक हुई है। हालांकि, जेडीयू ने इस दावे का खंडन किया है। न्यूज-18 ने अपनी एक रिपोर्ट में नीतीश के करीबी नेता के हवाले से कहा है कि बैठक नहीं हुई है।

आज सुबह भी खबर सामने आई कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नीतीश कुमार और लालू यादव के साथ बैठक हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग के साथ-साथ नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने को लेकर चर्चा हुई। 

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर यह असमंजस की स्थिति क्यों बन रही है। नीतीश कुमार की बड़ी भूमिक तय करने के लिए जेडीयू नेताओं के द्वारा लगातार मांग की जा रही है। अब चुनाव के लिए चंद महीनों का इंतजार बचा है, इसके बाद भी तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है।

इससे पहले मंगलवार को संजय झा ने इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार को मिलने वाली विशेष जिम्मेदारी (संयोजक) की चर्चा को लेकर कहा है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा आरजेडी सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। वे भी खबरों में भी सुन रहे हैं। अभी तक कुछ ठोस नहीं है।

इस पूरे प्रकरण पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार को इंडी गठबंधन संयोजक बनाए या ना बनाए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार खत्म हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई चेहरा ही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।