AIIMS Server Attack Chinese Hackers originated from China - India Hindi News दिल्ली AIIMS के सर्वर पर हुए अटैक पर बड़ा खुलासा, चीनी हैकरों ने किया था हमला; ड्रैगन की खुल गई पोल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़AIIMS Server Attack Chinese Hackers originated from China - India Hindi News

दिल्ली AIIMS के सर्वर पर हुए अटैक पर बड़ा खुलासा, चीनी हैकरों ने किया था हमला; ड्रैगन की खुल गई पोल

साइबर सुरक्षा के कथित उल्लंघन के लिए सर्वर की देखभाल के लिए तैनात दो एनालिस्ट को भी निलंबित कर दिया गया है। एम्स के अधिकारियों ने जारी एक बयान में कहा कि ई-अस्पताल डेटा बहाल कर दिया गया है।

Madan Tiwari एएनआई, नई दिल्लीWed, 14 Dec 2022 03:34 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली AIIMS के सर्वर पर हुए अटैक पर बड़ा खुलासा, चीनी हैकरों ने किया था हमला; ड्रैगन की खुल गई पोल

AIIMS Delhi server attack: दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के कंप्यूटर सर्वर पर हमला चीनी हैकरों द्वारा किया गया था। ड्रैगन की पोल खोलते हुए एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने बुधवार को यह दावा किया और कहा कि पांच सर्वरों में डेटा को अब सफलतापूर्वक फिर से प्राप्त कर लिया गया है।  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के सूत्र ने बताया, ''एम्स, दिल्ली सर्वर हमला चीन द्वारा किया गया था। एफआईआर है कि हमला चीन से हुआ था। 100 सर्वरों (40 फिजिकल और 60 वर्चुअल) में से, पांच फिजिकल सर्वरों में हैकर्स ने सफलतापूर्वक घुसपैठ कर ली थी। क्षति और अधिक हो सकती थी। पांच सर्वरों में डेटा अब सफलतापूर्वक पुनर्प्राप्त कर लिया गया है।" एम्स दिल्ली ने सबसे पहले 23 नवंबर को अपने सर्वर में खराबी की जानकारी दी थी।

साइबर सुरक्षा के कथित उल्लंघन के लिए सर्वर की देखभाल के लिए तैनात दो एनालिस्ट को भी निलंबित कर दिया गया है। एम्स के अधिकारियों ने जारी एक बयान में कहा कि ई-अस्पताल डेटा बहाल कर दिया गया है। उन्होंने कहा, '' eHospital डेटा सर्वर पर बहाल कर दिया गया है। सेवाओं को बहाल करने से पहले नेटवर्क को साफ किया जा रहा है। डेटा की मात्रा और अस्पताल सेवाओं के लिए सर्वर/कंप्यूटर की बड़ी संख्या के कारण प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा है। उपाय हैं साइबर सुरक्षा के लिए लिया जा रहा है।''

बयान में आगे कहा गया है, "सभी अस्पताल सेवाएं, जिनमें आउट पेशेंट, इन-पेशेंट, प्रयोगशालाएं आदि शामिल हैं, मैनुअल मोड पर चलती हैं।" इस महीने की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस के एक विशेष प्रकोष्ठ ने एम्स दिल्ली में कंप्यूटर सिस्टम पर हमले की जांच शुरू की थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मैलवेयर हमले के सोर्स की पहचान करने के लिए एम्स दिल्ली के संक्रमित सर्वर की जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक लैब (सीएफएसएल) की एक टीम को जांच के लिए लगाया गया है।

'रोजाना लाखों साइबर हमले होते हैं, ज्यादातर को रोक दिया जाता है'
वहीं, आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर हुए साइबर हमले की पृष्ठभूमि में बुधवार को कहा कि साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुआयामी स्तर पर काम चल रहा है और कई कदम भी उठाए गए हैं। लोकसभा में भाजपा सदस्य सुकांत मजूमदार के पूरक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने यह भी बताया कि देश में प्रतिदिन लाखों साइबर हमले होते हैं, लेकिन ज्यादातर हमलों को रोक दिया जाता है। उन्होंने कहा, ''देश में साइबर सुरक्षा पर बहुआयामी काम चल रहा है। आज की डिजिटल अर्थव्यवस्था में सरकार से जुड़े तत्वों (स्टेट एक्टर्स) और सरकार से इतर तत्वों (नॉन-स्टेट एक्टर्स) से जिस तरह के खतरे होते हैं, उसे लेकर बहुत समग्र काम चल रहा है...बहुत सारे कदम उठाए गए हैं।'' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।