S Jaishankar had stated that we had warned Pakistan at the start after Operation Sindoor ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को नहीं दी जानकारी, हंगामे के बीच विदेश मंत्रालय की सफाई, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsS Jaishankar had stated that we had warned Pakistan at the start after Operation Sindoor

ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को नहीं दी जानकारी, हंगामे के बीच विदेश मंत्रालय की सफाई

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर शुरू किया गया सटीक सैन्य अभियान था। यह 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के जवाब में था।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को नहीं दी जानकारी, हंगामे के बीच विदेश मंत्रालय की सफाई

'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में पाकिस्तान को जानकारी देने के मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है। विदेश मंत्रालय के एस्सपी डिविजन की ओर से इसे लेकर शनिवार को सफाई जारी की गई। इसमें कहा गया, 'विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि हमने शुरुआत में ही पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, जो स्पष्ट रूप से ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के शुरुआती चरण में थी। इसे गलत तरीके से ऑपरेशन शुरू होने से पहले की चेतावनी के तौर पर पेश किया जा रहा है। तथ्यों की इस पूरी तरह से गलत व्याख्या की गई, जिसकी निंदा की जाती है।'

ये भी पढ़ें:भारत की नौसेना रैंकिंग क्या, AAP के किन 13 पार्षदों ने की बगावत, पढ़ें टॉप 5
ये भी पढ़ें:'हमले की शुरुआत में PAK को बता देना अपराध', ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी ने घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत में ही पाकिस्तान को इस बारे में सूचित कर दिया, जो एक अपराध है। उन्होंने विदेश मंत्री जयशंकर के बयान का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। राहुल ने दावा किया कि सरकार ने यह स्वीकारा है कि उसने हवाई हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि खुद विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है। कांग्रेस नेता ने सवाल किया, ‘इसे किसने मंजूर किया? इसके चलते हमारी वायुसेना ने कितने विमान खोए?’

वीडियो में जयशंकर ने क्या कहा

एस. जयशंकर को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को एक संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि हम आतंकवाद के ढांचे पर हमला कर रहे हैं और हम सेना पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए (पाकिस्तानी) सेना के पास कुछ नहीं करने और इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने का विकल्प है। उन्होंने अच्छी सलाह नहीं लेने का फैसला किया।’ पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने इन दावों को खारिज किया है कि जयशंकर ने कहा था कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है और उन्हें गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)