Hindi Newsदेश न्यूज़man in karnataka suicide like atul subhash case blaming wife torture

कर्नाटक में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, परिवार ने ताबूत पर लिखवाई वजह

  • कर्नाटक में एक और अतुल सुभाष जैसा प्रकरण सामने आया है। पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक शख्स ने आत्महत्या कर दी। मरने से पहले उसने आखिरी नोट में लिखा है- पापा मुझे माफ करना, वो मुझे मार रही है…

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 27 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
कर्नाटक में पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्महत्या, परिवार ने ताबूत पर लिखवाई वजह

कर्नाटक के हुबली में अतुल सुभाष सुसाइड जैसा प्रकरण सामने आया है। यहां चामुंडेश्वरी नगर में एक 40 वर्षीय शख्स ने पत्नी द्वारा कथित तौर पर किए जा रहे उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। उसमें लिखा है- पापा मुझे माफ करना, वो मेरी मौत चाहती है। परिवार ने उसकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए ताबूत पर सुसाइड की वजह भी लिखवाई है।

जानकारी के अनुसार, पीटर सैमुअल हुबली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा। जिसमें लिखा था, "मुझे माफ करना पापा। पिंकी मुझे मार रही है। वह मेरी मौत चाहती है।" इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पति-पत्नी में मनमुटाव

पीटर की पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। परिवार के अनुसार, वह हाल ही में एक अन्य व्यक्ति के साथ संबंध में थीं। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कथित तौर पर जवाब दिया, "यह मेरी ज़िंदगी है, मेरी मर्ज़ी।" पति-पत्नी कई महीनों से अलग रह रहे थे और पत्नी ने तलाक के लिए अदालत में अर्जी लगाई थी। मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी। पत्नी ने अपने वकील के माध्यम से 20 लाख रुपये की मांग भी की थी। परिवार का आरोप है कि इन घटनाओं से आहत होकर पीटर ने यह चरम कदम उठाया।

परिवार ने ताबूत पर लिखवाई वजह

पीटर के परिवारवालों ने कॉफिन पर पीटर के सुसाइड की वजह भी लिखवाई है। दरअसल, पीटर ने सुसाइड से पहले सुसाइड में अपनी अंतिम इच्छा बताई थी। जिसके बाद परिवार ने उसके ताबूत पर "मेरी मौत मेरी पत्नी के अत्याचार के कारण हुई है" लिखवाया।

दंपति के दो बच्चे भी हैं। इस घटना के संबंध में अशोक नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:मां निकिता के साथ ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा, दादी को SC से झटका
ये भी पढ़ें:MP में सामने आया अतुल सुभाष जैसा केस, सुसाइड के पहले पति ने वीडियो

अतुल सुभाष केस

अतुल सुभाष (34) का शव पिछले साल नौ दिसंबर को बेंगलुरु के मुन्नेकोलालु में अपने घर में फंदे से लटका मिला था। उन्होंने कथित तौर पर लंबे संदेश छोड़े थे, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें