Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In MP, husband made a video before committing suicide accused his wife and in laws of harassment

MP में सामने आया अतुल सुभाष जैसा केस, सुसाइड के पहले पति ने वीडियो में सुनाई आपबीती

  • मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक शख्स ने पहले अपनी वीडियो रिकॉर्ड की और फिर सुसाइड को अंजाम दिया। 27 वर्षीय व्यक्ति ने वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

Ratan Gupta पीटीआई, राजगढ़Mon, 20 Jan 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
MP में सामने आया अतुल सुभाष जैसा केस, सुसाइड के पहले पति ने वीडियो में सुनाई आपबीती

मध्य प्रदेश के रायगढ़ से एक शख्स द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शख्स ने पहले अपनी वीडियो रिकॉर्ड की और फिर सुसाइड को अंजाम दिया। 27 वर्षीय व्यक्ति ने वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। इससे पहले दिल्ली और बेंगलुरू से भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें शादीशुदा शख्स ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाकर पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कश्यप ने दावा किया कि उनकी पत्नी हर पखवाड़े अपने माता-पिता के घर जाती थी और वापस आने के बाद उनके परिवार से झगड़ा करती थी। उन्होंने अपने ससुराल वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन वह अकेले रहना चाहती थी।

वीडियो में रवि कश्यप ने कहा कि मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। मैं अपनी पत्नी से परेशान हूं। आखिरी तक मैने कोशिश की कि मेरी पत्नी वापस आ जाए, लेकिन मेरी पत्नी वापस नहीं आ रही है। वो अकेले रहना चाहती है। इसके बाद रवि ने कहा कि मैं आज आत्महत्या कर रहा हूं। इसका दोषी कोई और नहीं बल्कि मेरी पत्नी और उसके घरवाले हैं।

ये भी पढ़ें:जयपुर में MNIT की छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नो

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रवि कश्यप ने रविवार को ब्यावरा कस्बे में अपने घर पर छत के पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। ब्यावरा शहर थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि मोबाइल फोन से बनाए गए वीडियो में कश्यप ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस जांच में जुट गई है। छानबीन के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:रेलवे के खंडहर में मिली लड़की की सिर कुचली लाश, हाथ बंधे होने से रेप की आशंका
ये भी पढ़ें:29 हजार करोड़ में मंईया सम्मान योजना समेत अन्य पर कितना खर्च करेगी हेमंत सरकार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें