Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Minister says persons found involved in cow smuggling would be shot openly

गौ-तस्करी करने वालों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर मारी जाएगी गोली: कर्नाटक के मंत्री

  • प्रभारी मंत्री ने कहा, ‘गाय चोरी की घटनाएं कई वर्षों से हो रही हैं। मैंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि यह रुकना चाहिए और किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए। यह गलत है। हम गाय की पूजा करते हैं।'

Niteesh Kumar भाषाTue, 4 Feb 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
गौ-तस्करी करने वालों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर मारी जाएगी गोली: कर्नाटक के मंत्री

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में गाय चोरी की घटनाओं के बीच प्रभारी मंत्री मनकल वैद्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गौ-तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों को खुलेआम सड़कों या चौराहे पर गोली मार दी जाएगी। वैद्य ने कहा कि वह जिले में इस तरह की गतिविधियों को जारी नहीं रहने देंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन गायों और गौ-पालकों के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। वैद्य का यह बयान हाल में होन्नावर के पास एक गर्भवती गाय के वध की घटना को लेकर फैले आक्रोश के बाद आया है।

ये भी पढ़ें:गौवांस के अवशेष मिलने से जमकर बवाल, हिंदूवादी संगठनों का हाईवे पर जाम

प्रभारी मंत्री ने कहा, ‘गाय चोरी की घटनाएं कई वर्षों से हो रही हैं। मैंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि यह रुकना चाहिए और किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होना चाहिए। यह गलत है। हम गाय की पूजा करते हैं। हम इस पशु को प्यार से पालते हैं। हम इसका दूध पीकर बड़े हुए हैं।’ वैद्य ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी इस अपराध में शामिल पाया जाए, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है।

'शायद मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन...'

मनकर वैद्य ने कहा, 'अगर ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो शायद मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन मैं सुनिश्चित करूंगा कि आरोपियों को सड़क पर या चौक पर गोली मार दी जाए। काम करिए, कमाइए और खाइए। हमारे जिले में रोजगार के बहुत विकल्प हैं। मगर, हम किसी भी कीमत पर गौ-तस्करी में शामिल लोगों का समर्थन नहीं करेंगे।’ मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जब भारतीय जनता पार्टी सत्ता में थी। मंत्री ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दल पर निशाना साधा। उन्होंने सत्ता में रहने के दौरान इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहने का आरोप लगाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें