जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा? कैशकांड पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर मिले जले हुए नोट मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। अदालत उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें जस्टिस वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से कथित रूप से अधजले नोट मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करेगा। इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ द्वारा की जाएगी।
इससे पहले, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने बुधवार को वकील मैथ्यूज जे नेदुम्परा द्वारा दायर की गई याचिका का उल्लेख किए जाने के बाद तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था।
1991 के फैसले को भी चुनौती
नेदुम्परा और अन्य याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही याचिका में 1991 के एक फैसले को भी चुनौती दी गई है, जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि भारत के प्रधान न्यायाधीश की पूर्व अनुमति के बिना हाई कोर्ट या शीर्ष अदालत के किसी न्यायाधीश के खिलाफ कोई आपराधिक कार्यवाही नहीं की जा सकती।
यह कथित नकदी की बरामदगी 14 मार्च की रात दिल्ली के लुटियंस क्षेत्र में स्थित वर्मा के आवास पर आग लगने के बाद हुई थी, जब आग के दौरान अधजले नोट पाए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।