Bicycle Parking Issues in Triveniganj Residents Face Inconvenience and Theft Concerns सुपौल : गलियों में जहां-तहां बाइक खड़ी करने से आवागमन प्रभावित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBicycle Parking Issues in Triveniganj Residents Face Inconvenience and Theft Concerns

सुपौल : गलियों में जहां-तहां बाइक खड़ी करने से आवागमन प्रभावित

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय त्रिवेणीगंज की सड़क ही नहीं, अब नगर परिषद

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : गलियों में जहां-तहां बाइक खड़ी करने से आवागमन प्रभावित

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता अनुमंडल मुख्यालय त्रिवेणीगंज की सड़क ही नहीं, अब नगर परिषद क्षेत्र की गलियों में भी बाइक खड़ी की जाने लगी है। इससे न सिर्फ आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि बाइक चोरी होने की भी आशंका बनी रहती है। फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं। अगर कोई निवासी बाइक अन्यत्र खड़ी करने की बात कहता है तो चालक उनसे उलझ जाते हैं। कुछ गलियों में तो पूरी रात बाइक खड़ी कर छोड़ देते हैं। बाजार में वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं रहने के कारण कुछ लोग त्रिवेणीगंज में अपने रिश्तेदारों के घर के आगे बाइक खड़ी कर अपने काम से चले जाते हैं।

बाजार में भी जहां-तहां वाहन खड़े किए जा रहे हैं। किसी दफ्तर, बैंक, दुकानों के आगे बाइक खड़ी देखी जा सकती है। दवा व्यापारी सरदार हरभजन सिंह का कहना है कि अगर वाहन पार्किंग की सुविधा होती तो बाइक को खड़ी करने में किसी को परेशानी नहीं होती। यहां आनेवाली भीड़ को देखते हुए नप प्रशासन को पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा पहल करनी चाहिए, ताकि लोगों को दिक्कत न हो। त्रिवेणीगंज के 85 वर्षीय भोला भगत बताते हैं कि पहले यात्रा करने का कोई खास साधन नहीं था। लोग पैदल ही चलते थे। बैलगाड़ी, एक्का (घोड़ागाड़ी) था। फिर एक-दो घरों में साइकिल उपलब्ध हुई। साइकिल वालों की भी संख्या बढ़ी। जब विकास हुआ तो स्कूटर बाइक, चार चक्का खरीदी जाने लगी। अब इन दो चक्का वाले वाहनों को खड़ा करने की समस्या चालकों के समक्ष उत्पन्न हुई है। रास्ते में बाइक खड़ी होने से हम जैसे वृद्धों और नर्सरी, पहली कक्षा तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने जानेवाले बच्चों को दिक्कत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।