Woman seeking toothache relief given sulphas tablet at pharmacy dies in madhya pradesh दांत में था दर्द, मेडिकल स्टोर वाले ने दे दी सल्फास की गोली; MP में महिला की मौत, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Woman seeking toothache relief given sulphas tablet at pharmacy dies in madhya pradesh

दांत में था दर्द, मेडिकल स्टोर वाले ने दे दी सल्फास की गोली; MP में महिला की मौत

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मेडिकल स्टोर की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां दांत के दर्द की शिकायत लेकर आई महिला को सल्फास की गोली दे दी। खाने के बाद महिला की मौत हो गई।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, झाबुआSat, 17 May 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
दांत में था दर्द, मेडिकल स्टोर वाले ने दे दी सल्फास की गोली; MP में महिला की मौत

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक महिला के दांतों में दर्द उठा। महिला दर्द की दवा लेने मेडिकल स्टोर गई। मेडिकल स्टोर वाले ने महिला को दर्द की दवा की जगह सल्फास की टैब्लेट दे दी। टैब्लेट खाने से महिला की मौत हो गई। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर के सेल्समैन पर गैर इरादतन हत्या करने के आरोप में बीएनएस की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

मामला झाबुआ जिले का है। यहां के जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर धरमपुरी गांव में रहने वाली रेखा को गुरुवार शाम दांत में दर्द हुआ। दांत में दर्द होने के बाद रेखा थांदला गेट के पास एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने चली गई। दांत के दर्द की दवा मांगने पर मेडिकल स्टोर के सेल्समैन ने महिला को सल्फास की गोली दे दी। रात में वो गोली खाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत सल्फास के कारण ही हुई है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर स्टोर मालिक लोकेंद्र बाबेल को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि मेडिकल स्टोर की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर में सल्फास की गोलियां क्यों रखी गई थी, इसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टोर को सील कर दिया गया है और इस जांच में ड्रग कंट्रोल विभाग को भी शामिल किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला को गोलियां देने वाले सेल्समैन को भी गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|