अली उल्लाह वालों सुन लो- हम गोली खा लेते हैं, लेकिन...; हिन्दू-मुस्लिम पर बाबा बागेश्वर- VIDEO
एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते सुनाई देते हैं कि हम वो हिन्दू हैं कि गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते हैं। इस तरह उन्होंने कई बाते कहीं जो अब सोशल मीडिया पर घूमना शुरू हो गई हैं।

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का हिन्दू-मुस्लिम से जुड़ा एक बयान सामने आया है। यह बयान धाम के एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कहते सुनाई देते हैं कि हम वो हिन्दू हैं कि गोली खा लेते हैं पर कलमा नहीं पढ़ते हैं। इस तरह उन्होंने कई बाते कहीं जो अब सोशल मीडिया पर घूमना शुरू हो गई हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बागेश्वर धाम सरकार (ऑफीशियल) नामक पेज से इस वीडियो को साझा किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- हम हिंदू है हिंदुत्व की बात करेंगे-बागेश्वर धाम सरकार। साझा की गई वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री कथा के पांडाल में भक्तों को संबोधित करते हुए कहते हैं- अलीउल्लाह वालों कान खोलकर सुन लो, हम वो हिन्दू हैं गोली खा लेते हैं, लेकिन कलमा नहीं पढ़ते हैं।
बागेश्वर बाबा ने कहा कि सर कटा लेते हैं। तन वारी कर देते हैं, पर वतन को मिटने नहीं देते हैं। हम वो हिन्दुस्तानी हैं जो तन वार कर देते हैं, लेकिन वतन के ऊपर आंच नहीं आने देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने इशारों में निशाना साधते हुए मुस्लिमों को कहा- तुम 10 रुपये के पीछे नाम बदलकर होटल चलाते हो। हालांकि इस पोस्ट पर ज्यादा लोगों की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कई लोगों ने बागेश्वर धाम की जय और जय श्री राम लिखकर समर्थन किया है। जबकि खबर लिखे जाने तक एक शख्स ने बाबा को लताड़ भी लगाई है।
इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री का कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया बयान काफी चर्चा का विषय बना था। इसमें बाबा ने कुरैशी की तुलना महारानी लक्ष्मीबाई से की थी। आपको बताते चलें कि सोफिया कुरैशी सेना की उन दो अधिकारी में से एक हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की थी। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजी पाक-भारत तनातनी के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पूरे देश-दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।