Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़travel free Students Mohan Yadav government transport service to 125 cm rise school

फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र, मोहन यादव सरकार का 125 सीएम राईज स्कूल को परिवहन सेवा

  • भोपाल संभाग के 38 सीएम राईज स्कूल के 18 हजार 399, नर्मदापुरम संभाग के 14 स्कूल के 5 हजार 130, उज्जैन संभाग के 39 स्कूल के 30 हजार 34, इंदौर संभाग के 28 स्कूल के 12 हजार 278 विद्यार्थियों को इस नि:शुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ दिया जा रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, भोपालTue, 3 Sep 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

MP News Hindi:मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये विभिन्न जिलों में पहले चरण में 275 सीएम राईज स्कूल शुरू किये है। इनमें से 125 सीएम राईज स्कूलों में 70 हजार छात्रों को फ्री परिवहन सेवा की सुविधा दी जा रही है।

फ्री बस परिवहन सेवा 5 से 20 किलोमीटर के दायरे में स्कूल जाने वाले छात्रों को दी जा रही है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से संचालित सीएम राईज स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के लिये वर्ल्ड क्लास सेवायें दी जा रही है।

भोपाल संभाग के 38 सीएम राईज स्कूल के 18 हजार 399, नर्मदापुरम संभाग के 14 स्कूल के 5 हजार 130, उज्जैन संभाग के 39 स्कूल के 30 हजार 34, इंदौर संभाग के 28 स्कूल के 12 हजार 278 विद्यार्थियों को इस नि:शुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ दिया जा रहा है।

सिंगरौली जिले के 4 स्कूलों के 2 हजार 876, कटनी के एक स्कूल के 732 और ग्वालियर जिले में डबरा के एक स्कूल के 475 विद्यार्थियों को फ्री परिवहन सेवा का लाभ मिल रहा है। फ्री परिवहन सेवा के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने संचालित बसों के लिये प्रायवेट बस ऑपरेटर्स से अनुबंध किया है। संचालित बसों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिये व्यापक इंतजाम भी किये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें