girl gangraped in gwalior by friends case registered ग्वालियर में युवती जबरदस्ती शादी, दोस्तों के साथ मिल किया रेप; केस दर्ज, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़girl gangraped in gwalior by friends case registered

ग्वालियर में युवती जबरदस्ती शादी, दोस्तों के साथ मिल किया रेप; केस दर्ज

एमपी 21 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने गैंगरेप किया है। आरोपी ने अपने दो दोस्तों की मदद से युवती का एम्बुलेंस में अपहरण किया फिर उसे बेहोश कर दिया।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
ग्वालियर में युवती जबरदस्ती शादी, दोस्तों के साथ मिल किया रेप; केस दर्ज

ग्वालियर 21 साल की युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने गैंगरेप किया है। आरोपी ने अपने दो दोस्तों की मदद से युवती का एम्बुलेंस में अपहरण किया फिर उसे बेहोश कर दिया। जब युवती को होश आया तो वह ओरछा में थी। जबरन उससे शादी की फिर वापस ग्वालियर लेकर आया और यहां लक्कड़खाना में एक खाली मकान में तीनों दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

इतना ही नहीं पिता की हत्या की धमकी देकर कोर्ट और थाना में झूठे बयान भी दिलवाए। आठ दिन युवती वन स्टॉप सेंटर में रही। घर लौटने के बाद अब हिम्मत कर आपबीती परिजन को सुनाई है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज किया है।

शहर के झांसी रोड थाना पुलिस को 21 वर्षीय युवती ने बताया कि वह अपने घर के पास ही मंदिर के पास दुकान से कुछ सामान लेने जा रही थी। तभी रास्ते में कालू उर्फ अनिल बाल्मीक उसे मिला।कालू ने उससे कहा कि तुमने मेरे खिलाफ छेड़छाड़ का जो मामला दर्ज कराया है, उसमें राजीनामा कर लो। युवती ने राजीनामा के लिए मना किया तो उसने एक इशारा किया और उसके दोस्त मुकीम खान और डिंकू उर्फ आमिर खान एम्बुलेंस में आ गए।

तीनों ने मुझे एम्बुलेंस में जबरन पटक दिया और गेट बंद कर दिए, जिससे आवाज बाहर नहीं जा सके। इसके बाद एम्बुलेंस में कुछ सुंघा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो युवती लहंगा पहने हुए थी और जहां वह थी वहां शिव मंदिर था। जब वह मुझे मंदिर में ले जा रहे थे तो बाहर ओरछा लिखा हुआ था। यहां युवती ने जबरन शादी का विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पिता और भाई की हत्या की धमकी दी। इसके बाद मंदिर में कालू ने युवती को जबरन वरमाला पहनाकर मांग भर दी। पैरों में बिछिया पहना दिए। इसके बाद एम्बुलेंस में लेकर ग्वालियर लक्कड़खाना में रखा। रात होते ही एक सूने मकान में ले गए, पहले कालू बाल्मीक ने रेप किया। उसके बाद बारी-बारी से मुकीम और डिंकू उर्फ आमिर ने रेप किया। गैंगरेप के बाद वापस लक्कड़खाना वाले घर में ले आए।रात भर यहां रखा।

पुलिस ने युवती को कोर्ट में पेश किया, क्योंकि उसकी थाना में गुमशुदगी दर्ज थी। यहां से युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया। वहां कुछ दिन रहने के बाद मां पिता के साथ वह घर आ गई। उसे डर था कि आरोपी कालू खतरनाक है, वह उसके पिता को कुछ कर न दे। किसी तरह डरते हुए उसने आपबीती सुनाई। जिसके बाद परिवार ने उसे हिम्मत दी और मामले की शिकायत झांसी रोड थाना में की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी कालू उर्फ अनिल बाल्मीक और उसके दोस्त मुकीम खान और डिंकू उर्फ आमिर खान के खिलाफ झांसी रोड थाना में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीएसपी हिना ख़ान ने बताया है कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|