Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राBharati Singh visits Jagannath Temple of Puri know how you can plan 4 days tour

भारती सिंह ने किए पुरी के जगन्नाथ मंदिर के दर्शन, जानें कैसे बना सकते हैं आप वहां जाने का प्लान?

  • भारती सिंह ने हाल ही में अपनी मां और सास के साथ जगन्नाथ पुरी के दर्शन किए। यहां मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्होंने भोग भी चखा। अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो इस तरह बनाएं प्लान-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 04:42 AM
share Share

भारती सिंह अपने व्लॉग्स से फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर अपने व्लॉग्स के जरिए नई रेसिपी, अपने बेटे का रूटीन, ट्रैवल से जुड़ी डिटेल्स को शेयर करती रहती हैं। हाल ही में भारती अपनी मां और सासु मां के साथ जगन्नाथ मंदिर पहुंची। भारती ने मंदिर के दर्शन करते हुए वीडियो क शेयर किया है। अगर आप भी जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो यहां हम बता रहे हैं कि आप कैसे टूर प्लान कर सकते हैं।

यूं प्लान करें ट्रिप

पहले दिन- भुवनेश्वर से पुरी पहुंचे

अगर आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो आपको भुवनेनश्वर जाना होगा और यहां से पुरी 56 किमी है। यहां पहुंचने के बाद अपने होटल में चेक इन करें और आराम करें।

दूसरे दिन- पुरी देखें

दूसरे दिन की शुरुआत समुद्र किनारे सूर्योदय को देखें। फिर नाश्ता करें फिर पुरी एक्सप्लोर करने के लिए निकलें। सबसे पहले जगन्नाथ मंदिर में भक्ति के समय का आनंद लें। यहां पूरे देश से भक्त भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए मंदिर के सामने आते हैं। शाम को आप अपनों के साथ स्थानीय बाजार को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

तीसरे दिन- पुरी से चिल्का

तीसरे दिन पुरी में नाश्ते के बाद आप चिल्का झील जाएं। ये 50 किमी की ड्राइव पर है। यह झील सतापाड़ा में है। आप कालिजाई मंदिर में भी जा सकते हैं ये डॉल्फिन शो के लिए फेमस है। सुंदर नजारों को देखने के लिए नालाबन की ओर बढ़ें जहां अक्टूबर और फरवरी के दौरान प्रवासी पक्षी बसते हैं। रात में पुरी में अपने होटल पहुंचे और आराम करें।

चौथे दिन- जाएं कोणार्क

चौथे दिन नाश्ता करने के बाद सूर्य मंदिर के दर्शन करें। यह मंदिर 13वीं शताब्दी का है। फिर फेमस परशुरामेश्वर मंदिर, लिंगराज मंदिर और मुक्तेश्वर मंदिर के दर्शन करें। फिर अपनी यात्रा को खत्म करें और वापिस लौटें।

ये भी पढ़े:गोवा में देखने लायक हैं ये 4 वॉटरफॉल, ऊंचाई से गिरता पानी दिखता है बेहद सुंदर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें