पैंट या स्कर्ट, जानें बॉडी शेप के मुताबिक क्या ज्यादा अच्छा लगेगा
ऑफिशियल वियर में लड़कियां पैंट या स्कर्ट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन इन दोनों को ही अपनी बॉडी शेप के मुताबिक चुनना चाहिए। इस आर्टिकल में जानिए कि बॉडी शेप के मुताबिक आप पर पैंट या स्कर्ट क्या ज्यादा अच्छा लगेगा।

स्टाइलिश लुक पाने के लिए बॉडी शेप के मुताबिक कपड़ों का चुनाव करना बहुत जरूरी है। जब आप बॉडी शेप के मुताबिक कपड़े पहनते हैं तो पर्सनैलिटी निखर के आती है। ऑफिशियल वियर में ज्यादातर महिलाएं स्कर्ट और पैंट को पहनना पसंद करती हैं। पैंट और स्कर्ट कंफर्टेबल होने के साथ-साथ फैशनेबल भी होती है। लेकिन इसे भी बॉडी शेप के मुताबिक पहनना चाहिए। जानिए, बॉडी शेप के मुताबिक कैसे चुनें पैंट या स्कर्ट।
इन तरह लगेगा पता
बॉडी शेप के मुताबिक क्या अच्छा लगेगा इसे पता लगाने के लिए फैशन डिजाइनर प्रीति जैन ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि इसका पता लगाने के लिए एक मेजरिंग टेप लें और फिर सिर से नाभि तक मापें और फिर नाभि से पैरों तक मापें। ये माप इंच में लें। फिर नीचे के माप को ऊपर के माप से डिवाइड करें। अगर इसकी वैल्यू 1.4 से कम आए तो समझ लें कि आपके ऊपर स्कर्ट अच्छी लगेगी और अगर वैल्यू 1.6 से ज्यादा है तो आपके ऊपर पैंट अच्छी लगेंगी। वहीं अगर वैल्यू 1.4 से 1.6 के बीच की है तो आपके बॉडी पर स्कर्ट और पैंट दोनों अच्छी लगेंगी।
बॉडी शेप के मुताबिक कैसी स्कर्ट या पैंट पहनें
पियर शेप शरीर
पियर बॉडी शेप वाली महिलाएं अगर स्कर्ट पहनना चाहती हैं तो आप ए-लाइन, हाई-वेस्टेड, रैप और फ्लेयर्ड स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अगर आप इस शेप पर पैंट पहनना चाह रही हैं तो धोती पैंट, वाइड-लेग्ड पैंट और लूज फिटेड पैंट पहनें।
रेक्टेंगल बॉडी शेप
इस तरह के बॉडी शेप पर स्किनी, स्ट्रेट, बूट या वाइड-लेग पैंट अच्छी लगती हैं। वहीं स्ट्रेट-कट स्कर्ट, पेंसिल स्कर्ट और मिडी-लेंथ स्कर्ट भी इस बॉडी शेप पर जचेंगी।
ट्रायंगल बॉडी शेप
ट्रायंगल बॉडी शेप वाली महिलाएं हाई-वेस्टेड पैंट, ए-लाइन पैंट और वाइड-लेग्ड पैंट पहन सकती हैं। इस शेप वालों पर ए-लाइन और फ्लेयर्ड स्कर्ट अच्छी लगती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।