7 latest stylish fancy suit stitching ideas trendy designs you must try this summer गर्मियों में सिलवा लें ये 7+ स्टाइलिश अंदाज के सूट, फैशनेबल लुक की तारीफ करेगा हर कोई!
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगर्मियों में सिलवा लें ये 7+ स्टाइलिश अंदाज के सूट, फैशनेबल लुक की तारीफ करेगा हर कोई!

गर्मियों में सिलवा लें ये 7+ स्टाइलिश अंदाज के सूट, फैशनेबल लुक की तारीफ करेगा हर कोई!

Suit Designs: सूट स्टिच कराने जा रही हैं तो एक बार ये स्टाइलिश अंदाज वाले डिजाइन भी देख लीजिए। ये आपके सिंपल से सूट को महंगा डिजाइनर लुक ना दे दें तो कहना।

Anmol ChauhanMon, 28 April 2025 04:44 PM
1/8

सूट को स्टाइलिश लुक देंगे ये डिजाइन

डेली वियर हो या कोई खास ऑकेजन, सूट हर मौके के लिए बेस्ट होते हैं। इन्हें स्टाइल करना भी आसान होता है और कंफर्ट के चलते वियर करना भी। खासतौर से जब बात गर्मियों के मौसम की हो, तब तो सूट बेस्ट रहते हैं। खैर, अगर सूट आपके भी वॉर्डरोब का जरूरी हिस्सा हैं और आप अक्सर सूट स्टिच कराती रहती हैं, तो उनके स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। यहां हम आपके लिए कुछ फैशनेबल सूट स्टिचिंग आइडियाज ले कर आए हैं, जो आपके सूट के लुक में चार चांद लगा देंगे।

2/8

स्लीवलेस कॉटन सूट के साथ पैंट

गर्मियों के लिए स्लीवलेस सूट एक परफेक्ट ऑप्शन है। अगर आप ऑफिस गोइंग हैं तो इस तरह के सूट काफी फॉर्मल लुक देंगे। साथ ही पहनने में काफी कंफर्टेबल भी रहेंगे। कॉटन की पैंट भी काफी स्टाइलिश लुक देंगी। (Image Credit: Sapnaaz Fashion)

3/8

फारसी सूट सलवार

फारसी सूट सलवार आजकल काफी ट्रेंड में बने हुए हैं। गर्ल्स के बीच खासतौर से ये काफी पॉपुलर हुए हैं। ऐसे में आप अपने लिए कॉटन के फारसी सलवार कमीज स्टिच करा सकते हैं। ये भी स्टाइलिश लुक के साथ-साथ काफी कंफर्ट फील देंगी। (Image Credit: PYOOR_Pinterest)

4/8

प्लाजो सूट सेट

समर्स के लिए आप कॉटन का प्लाजो सूट सेट स्टिच करा सकती हैं। इसके लिए आप मैचिंग फैब्रिक भी ले सकती हैं। इस तरह का डिजाइन काफी स्टाइलिश लगेगा और साथ ही आरामदायक भी।(Image Credit: Preet_Pinterest)

5/8

पटियाला सलवार सूट सेट

एक पटियाला सलवार सूट तो आपके देसी वॉर्डरोब में शामिल होने ही चाहिए। ये देखने में काफी ट्रेडिशनल लगते हैं और साथ ही काफी देसी फैशनेबल लुक भी देते हैं। गर्मियों में कोई फंक्शन अटेंड करना हो या डेली वियर में ही कुछ अलग सा पहनना हो, तो आप ये सूट कॉम्बिनेशन बनवा सकती हैं। (Image Credit: Pinterest)

6/8

ए लाइन कुर्ता विद प्लाजो पैंट्स

अपने सूट को थोड़ा मॉडर्न स्टाइलिश टच देना चाहती हैं, तो इस तरह का ए लाइन कुर्ता सेट स्टिच करा सकती हैं। ये ऑफिस या कॉलेज जानें के लिए परफेक्ट है। इसका ढीला फिट इसे काफी कंफर्टेबल भी बनाता है। (Image Credit: Aza Fashions-Global)

7/8

स्टाइलिश सूट सेट

इस तरह का स्टाइलिश सूट सेट भी आपके लुक में चार्म एड कर देगा। इसकी मॉडर्न स्लीव्स और फैंसी नेकलाइन, आपके सिंपल सूट को भी काफी डिजाइनर लुक देंगी। कोई फंक्शन हो या गेट-टुगेदर ये हर मौके के लिए बेस्ट रहेगा। (Image Credit: Bunnai_Pinterest)

8/8

डेली वियर के लिए बेस्ट है ये डिजाइन

डेली वियर के लिए आप कुछ इस तरह का फैंसी सूट स्टिच करा सकती हैं। अगर आपका सूट एकदम सिंपल है तो ये डिजाइन बेस्ट रहेगा। इसकी बैलून स्लीव्स और ढीला बॉटम, समर्स में आपको काफी कंफर्टेबल फील देंगे। (Image Credit: label_baani)