अक्षय तृतीया पर क्या करें क्या ना करें, जानें कैसा होना चाहिए आपका दिन Akshaya Tritiya 2025 what to do and what not to do on this auspicious day, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Akshaya Tritiya 2025 what to do and what not to do on this auspicious day

अक्षय तृतीया पर क्या करें क्या ना करें, जानें कैसा होना चाहिए आपका दिन

अक्षय तृतीया हिन्दू धर्म के बहुत ही खास त्यौहारों में से एक है। इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह जान लेना बहुत जरूरी हो जाता है। ताकि ये पर्व आपके जीवन में सिर्फ सकारात्मक चीजें ही ले कर आए।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर क्या करें क्या ना करें, जानें कैसा होना चाहिए आपका दिन

अक्षय तृतीया जिसे 'अखा तीज' के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म का बहुत ही खास त्यौहार है। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ये पर्व मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के महत्व को आप इसी बात से समझ सकते हैं कि इस खास दिन किसी भी शुभ कार्य को करने के लिए कोई भी शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया का पूरा दिन ही एक शुभ संयोग होता है। इस दिन जो भी काम किया जाता है वो बहुत ही शुभ फलदायक होता है। अक्षय तृतीया 2025 आपके जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि लेकर आए, इसके लिए ये जानना जरूरी है कि इस दिन क्या करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए, ताकि ये पावन पर्व आपके जीवन में सिर्फ सकारात्मक चीजें ही ले कर आए।

अक्षय तृतीया के दिन क्या करें

भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की करें पूजा

अक्षय तृतीया का शुभ पर्व भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस खास दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही इस दिन तुलसी को जल अर्पित करना भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा कुछ लोग अक्षय तृतीया के दिन व्रत भी रखते हैं।

करें दान-पुण्य का काम

अक्षय तृतीया के दिन दान करने का विशेष महत्व है। इस खास दिन पर अन्न, वस्त्र, सोना, गाय, छाता आदि दान में देना बहुत ही शुभ फलदायक माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती हैं।

करें नई चीजों की खरीदारी

अक्षय तृतीया के दिन कोई भी नया काम करना शुभ माना जाता है। नई चीज खरीदनी हो, नई संपत्ति खरीदनी हो या कहीं पर निवेश करना हो, इन सबके लिए अक्षय तृतीया का दिन शुभ माना जाता है। इस दिन सोना, चांदी, वाहन, घर या जमीन खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया के मौके पर आप भी नई चीजें खरीद सकते हैं।

अक्षय तृतीया के दिन क्या करने से बचें

अक्षय तृतीया के दिन ना करें मांस-मदिरा का सेवन

अक्षय तृतीया के दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें। कोशिश करें कि इस दिन सिर्फ सात्विक भोजन ही खाएं। हो सके तो प्याज-लहसुन जैसे तामसिक भोजन से भी इस दिन दूर रहें।

नेगेटिविटी से रहें दूर

अक्षय तृतीया को काफी शुभ और पवित्र पर्व माना गया है इसलिए यह दिन पूरी पॉजिटिविटी के साथ बिताना चाहिए। पॉजिटिव कामों में अपनी एनर्जी को लगाना चाहिए और हर तरह की नेगेटिविटी से दूर रहना चाहिए। इस अक्षय तृतीया संकल्प लें कि आप आलस, नेगेटिविटी को छोड़कर पॉजिटिव एनर्जी के साथ अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ेंगे।

किसी का अपमान ना करें

जैसा कि हमनें जाना कि अक्षय तृतीया का दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होना चाहिए। ऐसे में इस दिन पूरा प्रयास करें कि आपकी वजह से किसी का दिल ना दुखे। ना किसी को कटु वचन बोलें और ना ही किसी से विवाद करें। इसके साथ ही इस दिन किसी का अपमान करने से भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।