गोवा में देखने लायक हैं ये 4 वॉटरफॉल, ऊंचाई से गिरता पानी दिखता है बेहद सुंदर

  • गोवा अपने बीच के लिए काफी फेमस है। दिसंबर-जनवरी के महीने में लोग यहां पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने यहां पर कभी वॉटर फॉल देखे हैं? नहीं तो जानिए गोवा के फेमस वॉटरफॉल-

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 04:56 PM
share Share

गोवा अपने शानदार बीच किनारे और नाइट लाइफ के लिए जाना जाता है। यहां होने वाली पार्टीज दुनियाभर के घुमक्कड़ों को अपनी और आकर्षित करती हैं। वैसे तो लोग यहां के बीच पर जाना खूब पसंद करता है, लेकिन क्या आपने कभी गोवा में वॉटरफॉल को देखा है? जी हां, गोवा के आसपास खूब सुंदर वॉटरफॉल हैं जो आपको जरूर एक बार देखने चाहिए। जानिए गोवा के फेमस और सबसे सुंदर वॉटरफॉल्स के बारे में जहां पर लोग जाना पसंद करते हैं।

1) तांबडी सुरला वॉटरफॉल

ये झरना भगवान महावीर नेशनल पार्क के अंदर है। इस झरने की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को देखने के लिए एड्वेंचर ट्रैक को पूरा करना होगा। हरी-भरी हरियाली के बीच से गिरता क्रिस्टल-सा पानी देखने में काफी सुंदर लगता है। यह झरना प्रकृति प्रेमियों और साहसिक गतिविधि पसंद करने वाले लोगों के लिए एक फेमस डेस्टिनेशन है।

2) मैनापी झरना

नेत्रावली वाइल्ड लाइफ सैंचुरी की गहराई में स्थित, मैनापी झरना एक छिपा हुआ फॉल है। जिस तक पहुंचने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है। इस झरने तक पहुंचने पर हरियाली और चहचहाते पक्षी आपको देखने मिलेंगे। इस झरने का नजारा भी काफी अच्छा है।

3) सावरी वॉटरफॉल

सावरी वॉटरफॉल में चट्टानों से नीचे बहते पानी का मनमोहक नजारा देखना अपने आप में खास है। शहर की भीड़भाड़ से दूर यहां का शांत वातावरण आपके मन को खुश कर सकता है। इस झरने पर आप खूब एंजॉय कर सकते हैं और झरने के नीचे नहाने का आनंद भी ले सकते हैं।

4) अरवलम वॉटरफॉल

अरवलम वॉटरफॉल गोवा के उन चुनिंदा वाटरफॉल्स में से एक है जो हमेशा खूबसूरत दिखता है। ये झरना सेंचेंलिंम गांव में है, जिसे हरवेलम झरने के नाम से भी जाना जाता है। खूब ऊंचाई से गिरने वाला ये झरना खूब सुंदर दिखता है और ये लोगों के बीच काफी फेमस है। ये झरना सालभर बहुत खूबसूरत दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें:दिसंबर महीने में गोवा जाने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो जान लीजिए कितना आएगा खर्च
ये भी पढ़ें:घुमक्कड़ लोगों को एक बार जरूर जाना चाहिए गोवा, दोस्तों संग घूमने का अलग है मजा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें