Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand JAC office vandalized by students who failed in 11th board exam

झारखंड: 11वीं में फेल हुए तो तोड़ डाला JAC का ऑफिस, छात्रों ने काटा बवाल

जैक की 11वीं की परीक्षा में फेल विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जैक कार्यालय में जमकर बवाल किया। जैक अध्यक्ष के चैंबर के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दरवाजे में शीशे को तोड़ दिए।

Suraj Thakur संवाददाता, रांचीTue, 20 June 2023 06:22 AM
share Share
Follow Us on

जैक की 11वीं की परीक्षा में फेल विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जैक कार्यालय में जमकर बवाल किया। जैक अध्यक्ष के चैंबर के मुख्य द्वार पर तोड़फोड़ कर दरवाजे में शीशे को तोड़ दिए। जैक भवन के मुख्य द्वार के दरवाजे का शीशा भी तोड़ डाला। हंगामा बढ़ता देख नामकुम पुलिस ने छात्रों को खदेड़ दिया। पुलिस ने आठ छात्रों और उनकी एक शिक्षिका को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में पीआर बांड पर छोड़ दिया गया।

11वीं की बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में विद्यार्थी फेल
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में जारी 11वीं की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं फेल हुए थे। ये छात्र कॉपियों की री-चेकिंग की मांग कर रहे हैं। सोमवार को पहुंचे विद्यार्थी जैक अध्यक्ष से मिलने की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल को जैक अध्यक्ष से मिलने की इजाजत भी दी गई, लेकिन वे बवाल करने लगे। मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस रितिक श्रीवास्तव ने बताया कि कब्जे में लिए छात्रों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया। उधर, आंदोलित छात्र-छात्राओं ने कहा कि वे सभी उत्तर-पुस्तिका की री-चेकिंग कराने की मांग को लेकर जैक अध्यक्ष से मिलने गए थे। लेकिन मुख्य द्वार पर ही गार्ड ने रोक दिया, इसी का वे विरोध करने लगे। बाद में पुलिस टीम बुलाकर छात्रों को शांतिपूर्वक अपनी बात रखने के लिए जैक अध्यक्ष के कार्यालय में भेज दिया गया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें जैक अध्यक्ष से मिलने के लिए लगभग 4 घंटे तक बाहर बैठाया गया। इसके बाद सिर्फ 2 छात्राओं को अध्यक्ष कक्ष में जाने की इजाजत दी गई।

छात्रों ने जैक अध्यक्ष पर लगाए डांटने का आरोप
छात्रों का कहना है कि जब दो 2 छात्राएं जैक अध्यक्ष से मिलने के लिए उनके चैंबर में गईं तो जैक अध्यक्ष ने दोनों को जमकर फटकार लगाई। उनके आवेदन को फेंक दिया। अध्यक्ष उनकी बात को अनसुनी कर कक्ष से बाहर चले गए। अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे। इससे आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने उनके कक्ष के बाहर दरवाजे को तोड़ दिया और उनकी कार को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए नारेबाजी कर रहे छात्र-छात्राओं को खदेड़ दिया।

आधा दर्जन स्कूलों के विद्यार्थी जैक कार्यालय पहुंचे थे
छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे सभी योगदा कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, जेएन कॉलेज और गोड्डा प्लस टू स्कूल से बड़ी संख्या में आए थे। उत्तर पुस्तिका की री-चेकिंग कराने, ओएमआर शीट उपलब्ध कराने और एक दो नंबर से फेल छात्र-छात्राओं को ग्रेस मार्क देने की मांग कर रहे थे। एआईडीएसओ की रांची जिला सचिव खूशबू कुमारी ने बताया कि वे लोग ओएमआर शीट, आरटीआई के माध्यम से उत्तपुस्तिका की जेरोक्स मांग कर रहे थे, लेकिन इसके बदले में हम पर लाठियां चलायी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें