Development Hopes for Kelaghagh Dam A Tourist Attraction Awaiting Transformation पर्यटक स्थल केलाघाघ डैम को है सुंदरीकरण का इंतेजार, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDevelopment Hopes for Kelaghagh Dam A Tourist Attraction Awaiting Transformation

पर्यटक स्थल केलाघाघ डैम को है सुंदरीकरण का इंतेजार

सिमडेगा का केलाघाघ डैम पर्यटकों के लिए एक प्रमुख स्थल है, लेकिन इसका विकास अभी तक नहीं हो पाया है। स्थानीय लोग इसकी सुंदरता और सुविधाओं की कमी के कारण निराश हैं। यदि इसे विकसित किया जाए तो यह एक बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 3 May 2025 11:48 PM
share Share
Follow Us on
पर्यटक स्थल केलाघाघ डैम को है सुंदरीकरण का इंतेजार

सिमडेगा दीपक रिंकू जिला मुख्यालय स्थित पर्यटक सथल केलाघाघ डैम की सुंदरता बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जिला मुख्यालय में रहने वाले लोगों के यहां कोई अतिथि पहुंचता है, तो उसे घुमाने के लिए केलाघाघ डैम जरुर ले जाया जाता है। प्रमुख पर्यटक स्थल होने के बावजुद केलाघाघ डैम का वो विकास नहीं हो पाया है। जिसकी उम्मीद जनता को है। करीब तीन दशक से पर्यटक स्थल के रुप में जिले के लोगों की पहली पसंद केलाघाघ डैम अपने विकास के लिए जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियो की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। कुछ वर्ष पूर्व केलाघाघ के सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाई गई थी और डीपीआर भी बनकर तैयार हुआ था।

लेकिन सुंदरीकरण की योजना फाईलो में अटक कर रह गई। इससे पहले पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने भी केलाघाघ डैम के सुंदरीकरण के लिए कुछ कार्य कराया था और कुछ की योजना बनाई थी। कुछ वर्षों पूर्व डैम परिसर में कैफेटेरिया शुरू किया गया था। सुरक्षा को ले तार फैंसिग की गई, सोलर मास्ट लाईट लगाया गया है। लेकिन अब भी कई कार्य पर्यटन की दृष्टि से करने बाकी है। ...तो मनमोहक और सुविधाजनक रुप में नजर आता केलाघाघ डैम पूर्व के वर्षो में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए प्रस्ताव पर काम शुरु हो जाता तो आज केलाघाघ डैम मनमोहक और सुविधाजनक रुप में नजर आता। जानकारी के अनुसार केलाघाघ डैम को विकसित करने के लिए अत्याधुनिक पार्क, वाटर गेम, नौका बिहार आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। क्या कहते है शहरवासी शहरवासियों का कहना है कि जिला मुख्यालय मे परिवार के साथ समय व्यतित करने के लिए बेहतर जगह नहीं है। केलाघाघ डैम को अगर विकसित किया जाए तो लोगों को घुमने के लिए बेहतर वातावरण और शांत जगह उपलब्ध हो पाएगी। विकसित होने से केलाघाघ डैम की पहचान भी बनेगी और पर्यटक सथल के रुप में सरकार को राजस्व भी प्राप्ति होगी। केलाघाघ डैम का विकास होने से शाम के वक्त बच्चों के साथ कुछ समय प्रकृति की गोद में मनोरंजन के साथ बिताया जा सकेगा। इससे बच्चों का और बडो का स्वास्थ्य पर भी अनुकूल असर पडेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।