केदली जराटोली में जल्द बनेगा पुल : विधायकसर
खूंटी के केदली जराटोली गांव के ग्रामीण वर्षों से लकड़ी के पुल से यात्रा कर रहे हैं। बरसात में यह पुल बह जाता है, जिससे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को समस्या होती है। विधायक राम सूर्या मुंडा ने पुल का...

खूंटी, संवाददाता। कर्रा प्रखंड अंतर्गत छाता पंचायत के केदली जराटोली गांव में ग्रामीण वर्षों से जान जोखिम में डालकर लकड़ी की पुल से आना-जाना कर रहे हैं। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब तेज पानी की धार में लकड़ी का बना अस्थायी पुल बह जाता है। ऐसे में ग्रामीणों, खासकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार बच्चों को खटिया पर लिटाकर नाले के पार ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को हिन्दुस्तान अखबार में 12 मई को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद मंगलवार को खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा प्रशासनिक अधिकारियों संग केदली जराटोली पहुंचे और पुलिया निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बरसात में ग्रामीणों को भारी दिक्कतें होती हैं, इसलिए स्थायी पुलिया निर्माण की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुल निर्माण से संबंधित जरूरी प्रक्रिया जल्द पूरी कर कार्य प्रारंभ किया जाए। हर साल श्रमदान कर बनाते हैं लकड़ी का पुल : ग्रामीण निरीक्षण के बाद विधायक ने गांव के लोगों से संवाद कर उनकी अन्य समस्याएं भी सुनीं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पहुंचने वाली सड़क अधूरी है, जिससे बारिश के मौसम में आवाजाही लगभग असंभव हो जाती है। एम्बुलेंस तक गांव में नहीं पहुंच पाती। हर साल ग्रामीण श्रमदान कर लकड़ी का पुल बनाते हैं, जो बरसात में बह जाता है। पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश: विधायक ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र के पात्र लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जल्द से जल्द लाभान्वित किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जाए ताकि ग्रामीण जागरूक हों और समय रहते उनका लाभ ले सकें। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार, आरईओ के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी स्मिता नगेशिया सहित कई अधिकारी मौजूद थे। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अब उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा और जल्द ही स्थायी पुल व सड़क निर्माण का कार्य शुरू होगा। ग्रामीणों ने प्रमुखता से गांव की खबर प्रकाशित करने को लेकर हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।