Jawahar Vidya Mandir Shyamali Achieves 100 Success in CBSE 10th and 12th Exams जेवीएम श्यामली : 10वीं में 384 और 12वहीं में 808 विद्यार्थी अव्वल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJawahar Vidya Mandir Shyamali Achieves 100 Success in CBSE 10th and 12th Exams

जेवीएम श्यामली : 10वीं में 384 और 12वहीं में 808 विद्यार्थी अव्वल

रांची के जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। 10वीं में 384 छात्र सफल रहे, जबकि 12वीं में 808 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
जेवीएम श्यामली : 10वीं में 384 और 12वहीं में 808 विद्यार्थी अव्वल

रांची, संवाददाता। जवाहर विद्या मंदिर श्यामली के विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की ओर से 10वीं की परीक्षा में 384 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें शत-प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। वहीं, 12वीं की परीक्षा में 808 विद्यार्थी शामिल हुए थे, इसमें भी सभी सफल रहे। विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों ने प्रतिबद्धता, अनुशासन और कठिन परिश्रम के बल पर यह उपलब्धि अर्जित की है। सभी विद्यार्थियों को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही समर्पित शिक्षकों और अभिभावकों को भी धन्यवाद देता हूं, जिनका सहयोग और मार्गदर्शन इस सफलता में अहम भूमिका निभाता है।

जेवीएम श्यामली 10वीं यश राज - 99 फीसदी अर्कानिभा मेते -99 फीसदी शौरादीप लाला - 98.2 फीसदी आयुष सिंह- 98 फीसदी 12वीं आर्टस 1. अनुप्रिया - 98.4 फीसदी 2. सुनीत सनुराग- 98 फीसदी 3. कनिष्ठा बनर्जी - 97 फीसदी कॉमर्स 1. सूर्य स्वरूप - 94.2 फीसदी 2. अभि राज - 94 फीसदी 3. ऋषि राज वत्स - 93.6 फीसदी विज्ञान 1. सिद्धार्थ अग्रवाल -98.4 फीसदी 2. रनक - 97.6 फीसदी 3. अभिनव चंद्रायन - 97.4 फीसदी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।