FCI Truck Accident Wheat Load Spills After Flip Near Dudhiya Jungle बेड़ो में 40 क्विंटल गेहूं लदा एफसीआई का ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक-खलासी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFCI Truck Accident Wheat Load Spills After Flip Near Dudhiya Jungle

बेड़ो में 40 क्विंटल गेहूं लदा एफसीआई का ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक-खलासी

बेड़ो पुरनापानी से लापुंग जानेवाली सड़क पर एक एफसीआई ट्रक पलट गया, जिसमें लगभग 40 क्विंटल गेहूं लदा था। यह घटना शुक्रवार सुबह हुई, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया। उपचालक को हल्की चोट आई, जबकि चालक फरार हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 May 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
बेड़ो में 40 क्विंटल गेहूं लदा एफसीआई का ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक-खलासी

बेड़ो प्रतिनिधि बेड़ो पुरनापानी से लापुंग जानेवाली सड़क पर दुधिया जंगल के मोड़ के पास लगभग 40 क्विंटल गेहूं लदा एफसीआई का ट्रक पलट गया। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है। थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि नगड़ी से गेहूं लदा लापुंग एफसीआई गोदाम के लिए जा रहा था दुधिया मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे में उपचालक विक्रम कुमार को हल्की चोट लगी है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। शुक्रवार की शाम में लगभग पांच बजे गेहूं उठाकर दूसरे ट्रक से लापुंग एफसीआई गोदाम भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।