आईआईटियन बनना चाहता है मैकलुस्कीगंज का आयुष
डॉन बॉस्को एकेडमी के छात्र आयुष कुमार को उनके उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर बधाई दी गई। आयुष आईआईटी में प्रवेश की तैयारी कर रहा है और अपने शिक्षकों व माता-पिता को अपनी सफलता का श्रेय देता है। उसके पिता...

मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। डॉन बॉस्को एकेडमी मैकलुस्कीगंज स्कूल टॉपर छात्र आयुष कुमार के सफलता पर माता-पिता, गांव के लोगों सहित शिक्षकों ने बधाई दी है। आयुष आईआईटियन बनना चाहता है। उसने इसकी तैयारी शुरू कर दिया है। माता-पिता ने आयुष को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त किया है। पिता हेसालोंग निवासी अवध कुमार पुरनाडीह परियोजना में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत है। माता पिंकी देवी गृहिणी है। आयुष कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं माता-पिता को दिया है। उसने बताया कि परीक्षा को लेकर शिक्षकों के दिये गए मार्गदर्शन के अनुसार वह पूरी मेहनत और लगन के साथ परीक्षा के लिए पढ़ाई कर रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।