100 Success in CBSE 10th and 12th Exams at DAV Public School Piparwar 96% अंक प्राप्त कर अमृतांशु आर्या बने 10वीं बोर्ड के स्कूल टॉपर, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi News100 Success in CBSE 10th and 12th Exams at DAV Public School Piparwar

96% अंक प्राप्त कर अमृतांशु आर्या बने 10वीं बोर्ड के स्कूल टॉपर

पिपरवार के डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। प्राचार्या डॉ रेशु आर चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। दसवीं में अमृतांशु आर्या ने 96% अंक लाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 13 May 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
96% अंक प्राप्त कर अमृतांशु आर्या बने 10वीं बोर्ड के स्कूल टॉपर

पिपरवार, संवाददाता। सीबीएसई दसवीं एवं 12वीं के परीक्षा में पिपरवार के डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्राचार्या डॉ रेशु आर चौधरी ने 10वीं और 12वीं का परिणाम शत- प्रतिशत रहने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। दसवीं में अमृतांशु आर्या ने 96% अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। वहीं 92% अंक लाकर इफत जहां ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 91.4% अंक लाकर सुंदरम कुमार और सृष्टि केसरी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में निलेश रंजन भारती ने 92% अंक लाकर विद्यालय का टॉपर बनने का गौरव किया।

आयशा अख्तर 91 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय और 89.8 प्रतिशत अंक लाकर अनिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय का टॉपर बनने पर अमृतांशु आर्या के पिता राकेश कुमार ने अपने पुत्र को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में 92% अंक प्राप्त कर स्कूल के टॉपर बने निलेश रंजन भारती के पिता भीम प्रसाद ने अपने पुत्र को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं बारहवीं बोर्ड में 91% अंक प्राप्त कर स्कूल की सेकेंड टॉपर बनी आयशा अख्तर के पिता शकील अख्तर ने अपने पुत्री को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।