शहीद इसदोर लकड़ा को दी गई श्रद्धांजलि
थाना क्षेत्र के ग्राम सिदरा धवाईटोली अमर शहीद इसदोर लकड़ा पिता स्व़ सोमा उरांव के शहादत दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां 11 बटा़ सीआरपीएफ के
Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 13 May 2025 05:20 PM

महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़ के सिदरा गांव के धवाईटोली निवारी शहीद इसदोर लकड़ा पिता स्व़ सोमा उरांव के शहादत दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ जवानों द्वारा उसके सम्मान में सलामी सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान 11 बटालियन सीआरपीएफ के सीओ वेदराम बुनकर, डीसी मुकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर जसवीर सिंह और परिवार के सदस्यों ने अमर शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीओ ने बताया कि शहीद असम 13 बटालियन सीआरपीएफ में थे। असम में उनकी शहादत हुई थी। मौके पर कई जवान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।