BJP MLA Prakash Ram Organizes Public Court to Address Local Issues लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsBJP MLA Prakash Ram Organizes Public Court to Address Local Issues

लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी

भाजपा विधायक प्रकाश राम ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख उर्मिला दे

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारTue, 20 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करें अधिकारी

बारियातू प्रतिनिधि। भाजपा विधायक प्रकाश राम ने सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। कार्यक्रम के पूर्व बीडीओ व सीओ द्वारा विधायक को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। विधायक कहा कि जनता दरबार का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप सभी सीधे हमसे संपर्क करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को बेवजह परेशान न करें और समस्याओं का त्वरित समाधान करें। इससे पहले विधायक श्री राम ने प्रखंड परिसर में विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि कार्यालय का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।जनता

दरबार में गोनिया पंचायत के विश्रामपुर और शिबला पंचायत के भाटचतरा गांव से आए ग्रामीणों ने बीते वर्ष वन विभाग द्वारा बिना पूर्व सूचना के मक्का की तैयार फसल को नष्ट किए जाने का मुद्दा उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि अब तक उन्हें मुआवजा नहीं मिली है। वहीं, अमरवाडीह गांव के लोगों ने नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपा। अधिकांश ग्रामीणों ने भूमि विवाद, पेयजल, बिजली, शिक्षक की कमी, केसीसी ऋण, कृषि योजनाओं एवं पेंशन से जुड़े मामलों को लेकर भी आवेदन दिए। विधायक ने कई मामलों का स्थल पर ही निष्पादन कराया, जबकि कुछ मामलों के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक कहा कि जनता दरबार का आयोजन समय-समय पर किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर आप सभी सीधे हमसे संपर्क करें। मौके पर प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, जिप सदस्य रमेश राम, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंद कुमार राम समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे। भाजपा नेता देवनंदन प्रसाद, अनिल प्रसाद, राकेश प्रसाद, सोनू प्रजापति, विजय भुइयां, योगेन्द्र भोगता, नीलू शर्मा, रिंकू यादव, अशोक ठाकुर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।