Social Audit and Grievance Redressal Program Held in Kurseala सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSocial Audit and Grievance Redressal Program Held in Kurseala

सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन

सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन सोश

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 20 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन

कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चॉय टोला में सोमवार को सोशल ऑडिट के बाद ग्राम सभा सह जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सोशल ऑडिट टीम के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे। ग्राम सभा में मुख्य रूप से मनरेगा योजना के तहत नया जॉब कार्ड, जॉब कार्ड अद्यतन, नवीकरण से संबंधित शिकायत और सुझाव पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही कई निर्णय लेते हुए मामले का निपटारा किया गया। सभा में उपस्थित लोगों द्वारा अपनी अपनी समस्याओं को रखा गया। ऑडिट टीम के जिला संसाधन सेवी मुकेश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को योजनाओं के कामकाज के बारे में जानकारी साझा करना है और लोगों के शिकायतों का निपटारा भी करना है।

जबकि प्रत्येक बुधवार को रोजगार दिवस का आयोजन भी किया जाना है। मौके पर मुखिया अरूण कुमार यादव, बीडब्लूओ दीपक कुमार, पीओ रामानुज कुमार, पीटीए अनुपम पंडित, पीआरएस दिनेश कुमार, आवास सहायक निलेश तिवारी, वार्ड सदस्य शिवनंदन मंडल, बौधी मंडल, प्रमोद मंडल, मनोज मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।