ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। 45 वर्षीय नितिन मिश्रा ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए। उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत...

लखीमपुर। सोमवार की दोपहर मैलानी से डालीगंज जाने वाली ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रेन रुक भी नहीं पाई थी और अधेड़ ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गया जिससे उसके दोनों पैर कट गए। सूचना पर जीआरपी के सिपाहियों ने एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा। जहां उसकी मौत हो गई। हरदोई जिले के थाना पाली इलाके के गांव सहजनपुर निवासी 45 वर्षीय नितिन मिश्रा पुत्र अंजनी मिश्रा ट्रेन से कहीं जा रहे थे। वह लखीमपुर प्लेटफार्म पर खड़े थे, इसी दौरान ट्रेन मैलानी से चलकर लखीमपुर स्टेशन पहुंची।
बताते हैं कि ट्रेन रुक पाती, इससे पहले ही नितिन ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगा। लेकिन पैर फिसलने की वजह से वह ट्रेन के नीचे आ गया। हादसे में उसके दोनों पैर कट गए। घायल नितिन को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी रामसहाय ने मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए शव सिविल पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।