किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस कराने को गरजे किसान
Bijnor News - कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी है, जिसमें किसानों पर मुकदमे वापस लेने की मांग की जा रही है। धरने के छठे दिन विधायक स्वामी ओमवेश और कांग्रेस नेता सुधीर पाराशर ने...

कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय किसान यूनियन का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। धरने पर छठे दिन भी किसानों पर मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की गई। सोमवार को कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय किसान यूनियन का छठें दिन भी धरना जारी रहा। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू और किसान नेता कैलाश लांबा ने धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। वहीं धरना स्थल पर समर्थन करने पहुंचे चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश ने किसानों को संबोधित करते हुए कहां के हम इस प्रकरण में डीएम बिजनौर से वार्ता करेंगे। कांग्रेस नेता सुधीर पाराशर भी पूर्ण समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे। राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर ने कहा जब तक किसानों पर मुकदमें वापस नहीं होंगे धरना जारी रहेगा।
धरने पर अर्जुन सिंह, जगराम सिंह,नरवेन्द्र राठी, हरमेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, रजत मलिक, संजीव तोमर, खुर्शीद, हुकम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।