सौ दुकानदारों को नपं प्रशासन ने जारी की नोटिस
Bhadoni News - सुरियावां नगर पंचायत में अवैध कब्जे के खिलाफ सख्ती बढ़ गई है। सौ दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें निर्धारित स्थान पर दुकान लगाने की हिदायत दी गई है। अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत...

सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां में अवैध कब्जा करने वालों की बेचैनी बढ़ने लगी है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सौ दुकानदारों को चार दिन पूर्व नोटिस जारी कर दी गई है। पटरी पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की हिदायत दी गई है। गत दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया था। सड़क की पटरी पर दुकान सजने से आए दिन जाम की स्थिति बन जाती थी। इसे लेकर नपं प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है। अधिशासी अधिकारी सुरियावां सुजीत कुमार ने बताया कि नगर में कई स्थानों पर मनमाने ढंग से दुकानें सजा दी जाती थी। दुकानें लगने से आवागमन करने में लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।
ऐसे में सौ पटरी दुकानदारों को नोटिस जारी कर दी गई है। हिदायत दी गई है कि व्यापारी निर्धारित स्थान पर ही अपनी दुकान लगाएंगे। मनमाने ढंग से दुकानें लगना शुरू हुई तो उनके खिलाफ कार्यवाही होना तय है। पटरी पर दुकान सजने से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। लगन में वाहनों की संख्या बढ़ने जाम के झाम में फंसे लोगों को घंटों दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पटरी व्यापारी निर्धारित स्थल पर ही अपनी दुकानों को लगाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।