भीषण गर्मी में कचहरी से लालपुल तक जाम, कराहे लोग
Badaun News - शहर में जाम की समस्या से लोग परेशान हैं। बेतरतीब वाहनों और पुलिस की उदासीनता के कारण जाम लगना आम हो गया है। लोगों ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जाम में फंसे लोग...

शहर में रुक-रुककर लगने वाले जाम से लोग परेशान है। बेतरतीब तरीके से चलने वाले वाहनों से आए दिन शहर में जाम लग रहा है। दिन के समय लगने वाले जाम से लोगों की मुसीबत और बढ़ जाती है। रोजाना लगने वाले जाम से लोग ऊब चुकें हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से जाम से निजात दिलाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाये जा रहें हैं। जबकि लोग कई बार पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की मांग कर चुकें हैं। इसके बाबजूद जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंगी। सोमवार को शहर के अति व्यस्तम मार्ग कचहरी से लेकर लालपुल तक रुक-रुककर कर कई बार जाम लगता रहा।
दोपहर करीब 12 बजे यह स्थिति थी कि बरेली-मथुरा हाइवे पर काफी दूर तक जाम ही जाम नजर आ रहा था। इस बीच लोगों का पैदल निकलना भी दूभर था। जाम में फंसे लोग चिलचिलाती धूप में काफी परेशान नजर आए। बसों व निजी वाहनों में सवार लोग भूख व प्यास से परेशान रहे। सबसे बुरा हाल बच्चों व बुजुर्गों का था। इस दौरान लोग व्यवस्था को कोसते नजर आए। लोगों का कहना था कि ट्रैफिक पुलिस के उदासीन रवैये के कारण शहर में दिन भर जाम के हालात बने रहते हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी सड़कों की बजाय इधर-उधर बैठे मोबाइल चलाने में व्यस्त रहतें हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी सिर्फ होमगार्ड के जवानों के कंधों पर ही है। जालंधरी सराय में रहने वाले मोहित का कहना है कि जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए। मिशन कंपाउंड निवासी प्रभात कुमार का कहना है कि छोटे-बड़े वाहनों के बढ़ते दबाब के कारण शहर की सड़के सिकुड़ती जा रही है। जिससे जाम लगना आम बात है। जाम से निपटने के लिए जिम्मेदारों को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।