Hindi Newsझारखंड न्यूज़jmm victory margin increased on most of seats in kolhan jharkhand decreased on only three

कोल्हान की अधिकतर सीटों पर बढ़ा झामुमो की जीत का अंतर, केवल तीन पर घटा

  • कोल्हान में सिर्फ तीन ही सीट ऐसी है, जहां से जीतने वाले झामुमो प्रत्याशियों को पिछले चुनाव के मुकाबले कम अंतर से जीत प्राप्त हुई है। चाईबासा के झामुमो विधायक दीपक बिरुवा सर्वाधिक मतों के अंतर से जीते हैं।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जमशेदपुर, हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 08:34 AM
share Share
Follow Us on

कोल्हान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। भले ही चंपई सोरेन के पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने के कारण झामुमो को एक सीट का नुकसान कोल्हान में उठाना पड़ा हो, लेकिन जिन 10 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, उनमें से 7 सीटों पर उन्हें वर्ष 2019 के चुनाव के मुकाबले अधिक मतों के अंतर से जीत मिली है।

सिर्फ तीन ही सीट ऐसी है, जहां से जीतने वाले झामुमो प्रत्याशियों को पिछले चुनाव के मुकाबले कम अंतर से जीत प्राप्त हुई है। पूरे कोल्हान में चाईबासा के झामुमो विधायक दीपक बिरुवा सर्वाधिक मतों के अंतर से जीते हैं। पिछले चुनाव में इसी सीट से दीपक बिरुवा 26159 वोट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। वहीं, इस बार उनके जीत का अंतर 64835 रहा। पूरे कोल्हान में यह जीत का सबसे बड़ा अंतर रहा। इसी तरह मझगांव के झामुमो विधायक भी वर्ष 2019 के जीत के अंतर के मुकाबले इस बार अधिक मतों से विजयी हुए हैं। वर्ष 2019 में निरल पूर्ति को 47193 वोट के अंतर से जीत मिली थी। वहीं, इस बार वे 59603 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।

जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की विधायक मंगल कालिंदी ने भी पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने बड़े अंतर से इस बार का चुनाव जीता है। कालिंदी को पिछले चुनाव में 21934 वोटों के अंतर से जीत मिली थी। इस बारे वे 43445 वोट से जीत दर्ज करने में सफल हुए हैं। इसी तरह पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में बड़े अंतर से जीतने वाले विधायकों में घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन का नाम भी शामिल है। वर्ष 2019 में उन्हें 6724 वोटों से ही विजय मिल पाई थी। इस बार उन्होंने जीत के अंतर को बड़ा कर 22446 तक पहुंचा दिया।

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी झामुमो की प्रत्याशी सविता महतो पिछले चुनाव के मुकाबले जीत का अंतर बढ़ाने में सफल रही हैं। पिछले चुनाव में सविता महतो 18710 वोट से जीती थीं। इस बार जीत का अंतर बढ़कर 26523 हो गया। मनोहरपुर में इस बार झामुमो ने नए प्रत्याशी को मैदान में उतारा था। यहां जोबा मांझी के पुत्र जगत मांझी पार्टी प्रत्याशी बने थे। जगत ने भी पिछले विधानसभा चुनाव में अपनी मां को मिले विजय के अंतर से अधिक वोटों से जीत दर्ज की। जोबा मांझी पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 16619 वोट से जीती थीं, जबकि उनके बेटे जगत मांझी ने इस बार 31956 वोटों से जीत दर्ज की है।

इसी तरह खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक दशरथ गागराई भी जीत के अंतर को पिछले चुनाव के मुकाबले बड़ा बनाने में सफल हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में दशरथ यहां से 22795 वोट से जीते थे। इस बार उनकी जीत का अंतर 32615 हो गया।

जिन तीन सीटों पर झामुमो में विधायकों की जीत का अंतर घटा है। उनमें बहरागोड़ा, पोटका एवं चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव में झामुमो विधायक समीर मोहंती को 60565 वोट के अंतर से जीत मिली थी। यह अंतर इस बार घट गया है। वह इस बार 18125 वोट से जीते हैं। इसी तरह पोटका विधानसभा क्षेत्र में भी संजीव सरदार पिछले चुनाव के मुकाबले कम वोट से जीते हैं। 2019 में संजीव को 43110 वोट से जीते थे। वहीं, इस बार 27902 वोट से जीते हैं। इसी तरह चक्रधरपुर में सुखराम उरांव पिछले चुनाव में 12234 वोट से जीते थे। इस बार 9310 वोट से जीते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें