Jamtara Conducts National Merit Scholarship Exam with Strict Security राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न, 264 में 11 रहे अनुपस्थित, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsJamtara Conducts National Merit Scholarship Exam with Strict Security

राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न, 264 में 11 रहे अनुपस्थित

जामताड़ा में राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय कायस्थपारा परीक्षा केंद्र था। 264 छात्रों के लिए प्रवेश पत्र जारी हुआ, लेकिन 11 अनुपस्थित रहे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाSun, 18 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा संपन्न, 264 में 11 रहे अनुपस्थित

जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। जैक बोर्ड की ओर से यह परीक्षा आयोजित की गई है। जिसके लिए जामताड़ा शहर आदर्श मध्य विद्यालय कायस्थपारा को परीक्षा केंद्र बनाया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केंद्र पर दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। वहीं परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने जिला शिक्षा पदाधिकारी सह परीक्षा के पर्यवेक्षक चार्ल्स हेंब्रम पहुंचे थे। उन्होंने केंद्र पहुंचकर एक-एक रूम का निरीक्षण कर परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया। बता दे की परीक्षा में कुल 264 छात्रों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था।

लेकिन रविवार को परीक्षा केंद्र पर 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। कुल 253 परीक्षार्थी हीं मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह पर्यवेक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर पूरी एहतियात बरती गई है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में कोषागार में प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट को सुरक्षित रखा गया था। सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रश्न पत्र को परीक्षा केंद्र लाया गया और परीक्षा कक्ष में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में सील पैकेट को खोला गया है। वहीं परीक्षा केंद्र पर भी दंडाधिकारी और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त रूप से संपन्न हो सके। बता दें कि इनमें सफल छात्रों को 12वीं तक की पढ़ाई के लिए प्रत्येक वर्ष 12000 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में मिलेगा। कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक के लिए प्रत्येक वर्ष यह राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह परीक्षा वैसे छात्रों के लिए आयोजित की गई है जिन्होंने आठवीं परीक्षा पास कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।