Inter-District Teacher Transfers Announced in Jharkhand Schools शिक्षकों का होगा अंतर जिला स्थानांतरण, आवेदन 19 से, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsInter-District Teacher Transfers Announced in Jharkhand Schools

शिक्षकों का होगा अंतर जिला स्थानांतरण, आवेदन 19 से

झारखंड के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 19 मई से 14 जून तक होंगे। आवेदनों का सत्यापन 20 जून तक होगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों का होगा अंतर जिला स्थानांतरण, आवेदन 19 से

राज्य के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों का अंतर जिला स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से शनिवार को नोटिस जारी किया गया। स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 मई से शुरू होकर 14 जून तक चलेगी। शिक्षकों द्वारा आवेदन जमा करने के बाद उनके आवेदनों का सत्यापन जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 20 जून तक किया जाएगा। इसके बाद जिला शिक्षा स्थापना समिति की स्वीकृति और राज्य स्तरीय समिति के लॉगिन पर ऑनलाइन अग्रसारण की प्रक्रिया 21 जून से 5 जुलाई तक पूरी की जाएगी।

सभी शिक्षक-प्रधानाध्यापक टीचर ट्रांसफर पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे। शनिवार को ही झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (पूर्वी सिंहभूम) का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की थी कि सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन तैयार होने में यदि देर होती है, तो गंभीर बीमारी से पीड़ित एवं वर्षों से सुदूरवर्ती, दुर्गम क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षकों का स्थानांतरण पूर्व की भांति मैन्युअल प्रक्रिया से किया जाए। संघ ने यह भी मांग की थी कि स्थानांतरण की प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पारदर्शिता के साथ की जाए। संघ की मांग पर ही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शनिवार की शाम को अंतर जिला स्थानांतरण से संबंधित पत्र जारी कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।