पौने तीन करोड़ की जलापूर्ति योजना सात साल से बंद
गिरिडीह के अकदोनीकला पंचायत में लगभग तीन करोड़ की जलापूर्ति योजना पिछले 7 साल से बंद है। जुबलीपीट चानक में भूमिगत आग लगने के कारण पानी की आपूर्ति रुक गई थी। इससे 600 से अधिक घरों में पानी की सप्लाई...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के अकदोनीकला पंचायत अंतगर्त अकदोनी गांव में पौने तीन करोड़ की जलापूर्ति योजना 7 साल से बंद है। जुबलीपीट चानक में भूमिगत आग लगने के कारण वहां से पानी की आपूर्ति रुकने के बाद से अकदोनीकला जलापूर्ति योजना बंद है। अकदोनीकला जलापूर्ति योजना से 600 से अधिक घरों में पानी की आपूर्ति होती थी। यहां से अकदोनी, कोगड़ी, बनियाडीह में पानी की आपूर्ति हो रही थी। अन्य कई गांवों में भी विस्तार होना था, पर इससे पहले ही जलापूर्ति योजना बंद हो गई। अकदोनीकला की जलापूर्ति योजना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 2 के द्वारा संचालित थी। जलापूर्ति बंद होने के बाद विभाग द्वारा अन्य चानक से पानी लेकर योजना चालू करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, पर जलापूर्ति बंद होने के सात साल बाद भी योजना चालू नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।