चाकुलिया: कोलकाता पिंजरापोल सोसाईटी की गौशाला में हाथियों का उपद्रव जारी
चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में जंगली हाथियों का उपद्रव जारी है। हाथी आम और काजू के पेड़ों को तोड़कर और बर्बाद कर रहे हैं। इसके कारण गौशाला प्रबंधन को...
चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला में जंगली हाथियों का उपद्रव बदस्तूर जारी है। इससे गौशाला प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हाथी फलों से लदे आम और काजू के पेड़ों को तोड़ रहे हैं। आम और काजू खाकर और रौंदकर बर्बाद कर रहे हैं।रविवार को भी दोनों हाथी गौशाला परिसर में उपद्रव मचा रहे हैं। उक्त दोनों हाथी विगत रात्रि ही पास के जंगल से निकलकर गौशाला परिसर में घुस आए थे। इसके कारण गौशाला के कर्मचारियों में दहशत है। जानकारी के मुताबिक गौशाला परिसर से सटे जंगल से निकल कर अक्सर जंगली हाथी गौशाला परिसर में घुस आते हैं।
हाथियों द्वारा गौशाला परिसर में आम और काजू के पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। गौशाला प्रबंधन को हाथियों के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गौशाला कर्मी सागर धल ने बताया कि हाथियों ने आम के बागान को नष्ट कर दिया है। परिसर में हाथी होने के कारण कर्मी आम के बागान जाकर आम नहीं तोड़ पा रहे हैं। हाथियों ने आम की डाली को तोड़ डाला है। पशुधन के लिए लगाई गई घास को भी हाथी रौंद कर बर्बाद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।