Water Crisis in Garhwa 521 Out of 2170 Defective Hand Pumps Repaired Amid Ongoing Shortage गढ़वा में अबतक 521 चापाकलों की हुई मरम्मत, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsWater Crisis in Garhwa 521 Out of 2170 Defective Hand Pumps Repaired Amid Ongoing Shortage

गढ़वा में अबतक 521 चापाकलों की हुई मरम्मत

गढ़वा में 2170 खराब चापाकलों में से अब तक 521 की मरम्मत की जा चुकी है। जलसंकट के कारण लोग परेशान हैं, क्योंकि 1649 चापाकलों की मरम्मत अभी बाकी है। विभाग ने अप्रैल से अब तक 521 चापाकलों को दुरुस्त किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाMon, 12 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
गढ़वा में अबतक 521 चापाकलों की हुई मरम्मत

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत विभिन्न प्रखंडों में खराब पड़े 2170 चापाकलों में से अबतक 521 की मरम्मत कराई जा चुकी है। अभी भी कई इलाकों में चापाकल नहीं बनने से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि पिछले 8 अप्रैल के अंक में गर्मी शुरू होते ही गहराने लगा जलसंकट शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। उसके अगले दिन 9 अप्रैल को डीसी शेखर जमुआर ने खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए वाहन को रवाना किया था। उसके बाद भी अभी खराब पड़े चापाकलों में 1649 की मरम्मत अबतक नहीं हो सकी है। विभिन्न गांवों में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति होने से लोगों को राहत मिली है।

विभाग के अनुसार गर्मी के दस्तक के साथ ही 2170 चापाकलों से पानी नहीं मिलने की शिकायत मिली थी। जिलांतर्गत कुल 18 हजार 821 चापाकल लगा गए हैं। 16 हजार 651 चापाकल चालू हालत में थे। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से अप्रैल से लेकर अब तक कुल 521 चापाकल को दुरुस्त किया गया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार गढ़वा प्रखंड में कुल 2482 चापाकल मौजूद हैं। उनमें से 2235 चालू और 247 खराब हैं। उसी तरह डंडा में कुल 231 चापाकल में 188 चालू और 43 खराब हैं। रंका में कुल 1467 चापाकल में 1297 चालू और 170 खराब हैं। रमकंडा में कुल 609 में 492 चालू और 117 खराब, चिनियां में 724 में 632 चालू और 92 खराब, मेराल में 1984 में 1859 चालू और 125 खराब, डंडई में 955 में 861 चालू और 94 खराब, मझिआंव में 837 में 733 चालू और 104 खराब, बरडीहा में 740 में 910 में 817 चालू और 93 खराब, कांडी में 1697 में 1538 चालू और 159 खराब, बड़गड़ में 621 में 528 चालू और 93 खराब, नगर ऊंटारी में 1076 में 965 चालू और 111 खराब, रमना में 1008 में 907 चालू और 101 खराब, विशुनपुरा में 393 में 319 चालू और 69 खराब, धुरकी के 809 में 697 चालू और 112 खराब, सगमा में 416 में 334 चालू और 82 खराब, भवनाथपुर ने 880 में 768 चालू और 112 खराब, केतार में 473 में 394 चालू और 79 खराब और खरौंधी में 509 में 438 चालू और 71 खराब हैं। आम लोगों से चापाकल खराब होने की मिली शिकायत के बाद विभाग की ओर से जिलांतर्गत कुल 521 चापकलों की मरम्मत कराई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।