Deteriorating Road to Digal Pahadi Dam Causes Trouble for Villagers आसनबनी से दिगलपहाड़ी डैम तक जाने वाली सड़क जर्जर, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsDeteriorating Road to Digal Pahadi Dam Causes Trouble for Villagers

आसनबनी से दिगलपहाड़ी डैम तक जाने वाली सड़क जर्जर

रानेश्वर के आसनबनी बाजार से दिगलपहाड़ी डैम तक का 3 किमी लंबा रास्ता जर्जर हो गया है। इस रास्ते से दर्जनों गांव के लोग गुजरते हैं। जल जमाव और गड्ढों के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 18 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
आसनबनी से दिगलपहाड़ी डैम तक जाने वाली सड़क जर्जर

रानेश्वर। आसनबनी बाजार से दिगलपहाड़ी डैम तक बने रोड जर्जर हो गया है। जबकि इस महत्वपूर्ण रोड से दर्जनों गांव के ग्रामीणों के आवाजाही निरंतर जारी रहती है। इसी रोड से दिगल पहाड़ी डैम पहुंची जा सकती है। रोड की लंबाई करीब 3 किमी है। दिगल पहाड़ी डैम से निकली गई नहर इसी पथ के किनारे मौजूद है। सिंचाई विभाग के इंजीनियर, कर्मचारी इसी रोड को सर्विस रोड के रूप में इस्तेमाल करते है। डैम की नहर की गेट खोलना,बंद करने के लिए इसी रोड से कर्मचारी अधिकारी डैम पहुंचते है। वाबजूद इसके रोड की स्थिति जर्जर हो गया। मौजूदा समय मे यह महत्वपूर्ण रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है।

जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जो राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। कई वर्ष पूर्व पथ प्रमंडल विभाग की और से इस पथ की जीर्णोद्धार की गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके का करीब सभी रोड की निर्माण कर दी गई है। लेकिन इस महत्वपूर्ण रोड की मरम्मती को लेकर विभाग उदासीन है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के जेई स्वागत कुमार को रोड रोड निर्माण के लिए पहल करने की मांग किया गया है। लेकिन जेई के द्वारा कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है। रोड निर्माण को लेकर अब तक कोई पहल नहीं कि ही है। ग्रामीण रोड निर्माण को लेकर उच्चाधिकारी की पहल की मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।