The darkness of eight lanes is taking away lives light is stuck between two departments आठ लेन का अंधेरा छीन रहा जिंदगी, दो विभागों के बीच फंसी रोशनी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsThe darkness of eight lanes is taking away lives light is stuck between two departments

आठ लेन का अंधेरा छीन रहा जिंदगी, दो विभागों के बीच फंसी रोशनी

धनबाद। 400 करोड़ की आठ लेन सड़क लगभग बनकर तैयार है। चौड़ी सड़कों पर गाड़ियां रफ्तार पकड़ रही हैं। वहीं शाम ढलने के बाद अंधेरे में डूबी यह सड़क लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 June 2024 02:45 AM
share Share
Follow Us on
आठ लेन का अंधेरा छीन रहा जिंदगी, दो विभागों के बीच फंसी रोशनी

धनबाद। 400 करोड़ की आठ लेन सड़क लगभग बनकर तैयार है। चौड़ी सड़कों पर गाड़ियां रफ्तार पकड़ रही हैं। वहीं शाम ढलने के बाद अंधेरे में डूबी यह सड़क लोगों की जिंदगी छीन रही है। अंधेरे की वजह से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। आठ लेन सड़क पर रोशनी लाने की योजना दो विभागों के बीच फंसकर रह गई है। सड़क का निर्माण पिछले एक साल से लगभग पूरा हो गया है, लेकिन अबतक स्ट्रीट लाइट में कनेक्शन नहीं होने की वजह से शाम ढलने पर सड़क अंधेरे में डूब जा रही है। धनबाद की गोल बिल्डिंग से कतरास के काको मोड़ तक 20 किलोमीटर की सड़क को आठ लेन किया जा रहा है। सड़क का काम पूरा हो चुका है। सिर्फ लेमन चिल्ली होटल के समीप 150 मीटर सड़क अधूरी है। यहां डीवीसी के 32 हजार का तार गया है। इसकी शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया है। सड़क तो बन गई है, लेकिन स्ट्रीट लाइट में रोशनी नहीं है। सड़क निर्माण एजेंसी स्टेट हाइवे ऑथरिटी ऑफ झारखंड (साज) का कहना है कि बिजली कनेक्शन के लिए 40 लाख रुपए का भुगतान बिजली विभाग को कर दिया गया है। दो महीने पहले भुगतान किया गया, लेकिन अबतक स्ट्रीट लाइट में रोशनी नहीं आई है।

1325 स्ट्रीट लाइट को है रोशनी का इंतजार: आठ लेन सड़क पर 1325 स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। वहीं छह चौक-चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगाई गई है। एक साल पहले यह लाइट लगा दी गई है, लेकिन बिजली कनेक्शन के अभाव में अबतक रोशनी नहीं आई है। लोग अंधेरी सड़क पर गिरकर मर रहे हैं, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है। पिछले शनिवार को पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने डीसी से मिलकर स्ट्रीट लाइट में कनेक्शन की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।