Investigator 39 s testimony continues in Ranjay murder case रंजय हत्याकांड में अनुसंधानकर्ता की गवाही जारी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsInvestigator 39 s testimony continues in Ranjay murder case

रंजय हत्याकांड में अनुसंधानकर्ता की गवाही जारी

धनबाद। झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी माने जाने वाले रंजय सिंह हत्याकांड में मंगलवार को अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी की गवाही जारी रही।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 June 2024 02:45 AM
share Share
Follow Us on
रंजय हत्याकांड में अनुसंधानकर्ता की गवाही जारी

धनबाद। झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी माने जाने वाले रंजय सिंह हत्याकांड में मंगलवार को अनुसंधानकर्ता निरंजन तिवारी की गवाही जारी रही। लगातार तीन तिथियों तक अनुपस्थित रहने के बाद अनुसंधानकर्ता मंगलवार को गवाही के लिए अदालत में हाजिर हुए। बचाव पक्ष ने उनका प्रतिपरीक्षण किया। हालांकि समय के अभाव के कारण मंगलवार को भी उनका प्रतिपरीक्षण पूरा नहीं किया जा सका। अदालत ने प्रतिपरीक्षण के लिए बुधवार की तारीख निर्धारित की है। इससे पूर्व 31 मई को भी समयाभाव के कारण उनका प्रतिपरीक्षण पूरा नहीं हो पाया था। अदालत ने अपर लोक अभियोजक उमेश दीक्षित को गवाह पेश करने का आदेश दिया है। रंजय सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह की बिग बाजार के सामने चाणक्य नगर मोड़ पर 29 जनवरी 2017 की शाम साढ़े पांच बजे रामेश्वर तिवारी के घर के समीप गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।