आईआईटी में एटीएल सारथी शुरू
अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) ने धनबाद में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) सारथी की शुरुआत की है। झारखंड के एटीएल के 126 केंद्र चार क्लस्टर में विभाजित किए गए हैं। एटीएल सारथी छात्रों में रचनात्मकता और कौशल...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) नीति आयोग ने आईआईटी के एसीआईसी (अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर) में अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) सारथी शुरू किया है। आईआईटी का एसीआईसी फाउंडेशन झारखंड के एटीएल सारथी नोडल केंद्र के रूप में काम करेगा। डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी बालकिशोर सिंह झारखंड के अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर कार्य करेंगे। आईआईटी में आयोजित लांचिंग कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि झारखंड में 126 अटल टिंकरिंग लैब हैं। ये चार क्लस्टर में होंगे। इनमें धनबाद क्लस्टर, देवघर क्लस्टर, जमशेदपुर क्लस्टर व रांची क्लस्टर शामिल हैं। धनबाद क्लस्टर डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर की निगरानी में बोकारो, गिरिडीह और जामताड़ा के कुल 33 स्कूल शामिल हैं।
देवघर क्लस्टर में कोडरमा, हजारीबाग, पाकुड़ व साहिबगंज, जमशेदपुर क्लस्टर में जमशेदपुर, लोहरदगा, चाईबासा व लातेहार के स्कूल तथा रांची क्लस्टर में रांची, गुमला, रामगढ़ के स्कूल शामिल हैं। बीके सिंह ने बताया कि एटीएल क्लस्टर का उद्देश्य सक्षमता और निगरानी के लिए आत्मनिर्भर मॉडल प्रदान करना है। एटीएल और स्थानीय अधिकारी एक विशेष क्षेत्र में 25-30 एटीएल के क्लस्टर बनाकर ऑनग्राउंड एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे। ये एटीएल प्रशिक्षण, सहयोग, आयोजन और सर्वोत्तम प्रथाओं के माध्यम से एक-दूसरे से सीख सकते हैं। स्कूली बच्चों को मिलेगा लाभ : एसीआईसी फाउंडेशन की सीईओ डॉ आकांक्षा सिन्हा ने कहा कि अटल इनोवेशन मिशन युवा दिमागों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा दे रहा है। झारखंड के एटीएल में डिजाइन थिंकिंग माइंडसेट, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, एडाप्टिव लर्निंग, फिजिकल कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल विकसित कर रहा है। नाम से पता चलता है, सारथी एक सारथी है और एटीएल सारथी एटीएल को कुशल और प्रभावी बनाने में सक्षम बनाएगा। अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग की इनोवेशन लीड रीधि जैन ने कहा कि इस पहल के चार स्तंभ हैं। नियमित प्रक्रिया सुधारों के माध्यम से एटीएल के प्रदर्शन में वृद्धि सुनिश्चित करते हैं। कार्यक्रम में प्रो आलोक कुमार दास डीन इनोवेशन आईआईटी और प्रो अजित कुमार, एसीआईसी फाउंडेशन की सीईओ, डॉ आकांक्षा सिन्हा और उनकी टीम के साथ बालकिशोर सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।